Financial Assistance: गरीब छात्र की मौत पर विधालय परिवार ने बढ़ाया मदद का हाथ, परिवार को दी आर्थिक सहायता

1747317213662 Financial Assistance

Financial Assistance: गरीब छात्र की मौत पर विधालय परिवार ने बढ़ाया मदद का हाथ, परिवार को दी आर्थिक सहायता

करौली जिले की नादौती पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रौंसी में बीते सप्ताह मढ़ेका तालाब में नहाते समय वाल्मीकि समाज के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दुखद मौत हो गई। इस हादसे ने उस परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया, क्योंकि 17 मई को उनके घर में एक शादी प्रस्तावित थी। मृतकों में शामिल विराट पचेरवाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रौंसी में कक्षा 5 का छात्र था, जो एक अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था।

विराट के निधन की खबर से शोकग्रस्त विद्यालय परिवार ने एकजुट होकर उसके परिवार की मदद का संकल्प लिया। पीईईओ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीनों राजकीय विद्यालयों के स्टाफ सदस्यों को विद्यालय प्राचार्य हेमराज मीना और उपप्राचार्य हंसराज मीना ने प्रेरित किया। इसके बाद तीनों विद्यालयों के समस्त स्टाफ ने सामूहिक सहयोग से ₹15,000 की राशि एकत्रित की और पीईईओ हेमराज मीना के नेतृत्व में यह राशि विराट की माता श्रीमती रीना को सौंपते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मानवीय पहल में स्थानीय अध्यापक श्री रामजीत पटेल का भी विशेष योगदान रहा। विद्यालय परिवार ने विराट के छोटे भाई आदित्य, जो इसी विद्यालय में पढ़ता है, को आश्वस्त किया कि उसकी शिक्षा कक्षा 12वीं तक बिना किसी बाधा के जारी रखी जाएगी। विद्यालय परिवार ने उसकी शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाने की बात कही है।

यह सराहनीय कदम न केवल एक पीड़ित परिवार को राहत देने वाला है, बल्कि समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश भी देता है कि शिक्षा संस्थाएं न केवल ज्ञान का केंद्र हैं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं की मिसाल भी बन सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269