Gangapur City Update: छात्राओं ने 2022-23 की पेंडिंग स्कूटी वितरण को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
गंगापुर सिटी, 12 मई 2025: राजकीय पीजी महाविद्यालय, गंगापुर सिटी में काली बाई भील एवं देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत सत्र 2022-23 की लंबित स्कूटियों के शीघ्र वितरण की मांग को लेकर छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र युवा नेता सीताराम गुर्जर के नेतृत्व में दर्जनों छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और कॉलेज शिक्षा आयुक्त के नाम यह ज्ञापन प्रस्तुत किया।
छात्राओं ने बताया कि सत्र 2022-23 की स्कूटियां अब तक कन्या महाविद्यालय, सवाई माधोपुर में रखी हुई हैं और उनमें तकनीकी खराबी आ रही है। साथ ही, इंश्योरेंस की अवधि समाप्त होने के संदेश भी प्राप्त हो रहे हैं, जिससे छात्राएं मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 2023-24 सत्र की अधिकतर स्कूटियां वितरित की जा चुकी हैं, लेकिन 2022-23 की स्कूटियों के वितरण आदेश अब तक जारी नहीं किए गए हैं।
छात्राओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही वितरण नहीं किया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगी।
ज्ञापन देने वालों में कुलदीप गुर्जर, अजीत गुर्जर, मनीष गुर्जर, पदमा बाई गुर्जर, गोरंती गुर्जर, अंशु गुर्जर, अनुराधा गुर्जर, नीरज गुर्जर, सविता गुर्जर, बुलबुल गुर्जर, धोड़ी गुर्जर, विजय लक्ष्मी मीणा, ज्योति माहवार, साक्षी कवर, रचना जागिड़, पायल सैन, नंदनी शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल रहीं।