Crime news rajasthan: पुलिस द्वारा ऐरिया डोमिनेशन के तहत चलाया गया विशेष अभियान
181 पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की 40 टीमों द्वारा वांछित अपराधियों, स्थाई वारटियों, असामाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु जगह-जगह दबिशें
अभियान के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत 4 प्रकरण दर्ज
विभिन्न प्रकरणों वांछित 5 आरोपियों टॉप-10 में चिन्हित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
7 स्थाई वारंटियो को भी पकड़ने में मिली सफलता, अलग-अलग थानों के 30 गिरफ्तारी वारंटो का करवाया निस्तारण।
170 बीएनएसएस के तहत 34 व्यक्तियों को किया गया शांति भंग में गिरफ्तार।
डीडवाना-कुचामन पुलिस द्वारा ऐरिया डोमिनेशन के तहत विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों अवैध शराब परिवहन बिक्री करने वालों के विरूद्ध सम्पुर्ण जिला में एरिया डोमिनेशन के तहत विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में समस्त अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी के नेतृत्व में जिले के समस्त धानाधिकारीगणों द्वारा अपराधो की रोकथाम वांछित अपराधियों वारंटियो की धरपकड़ एचएस की चैकिग एवं अवैध शराब परिवहन बिक्री अवैध हथियार रखने वालो के विरूद्ध कार्रवाई हेतु एरिया डोमिनेशन के तहत विशेष अभियान चलाया गया।
जिला डीडवाना-कुचामन के सभी थानों से 40 विशेष टीमों का गठन किया जाकर हल्का क्षेत्र में स्थाई वारटियों एच एस प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस थाना के द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुऐ चार प्रकरण दर्ज किये गये है। विभिन्न थानों के अलग-अलग प्रकरणों में वांछित 19 आरोपियों को दस्तयाब किया गया है। इसके अतिरिक्त 37 स्थाई वारंट गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफ्तार अन्य तरीको से निस्तारण करवाया गया है। साथ ही 34 व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। अभियान के दौरान समस्त थानों के पुलिस के सिपाही आला अधिकारियों का योगदान रहा है।