sukhdev singh gogamedi latest news: सुखदेव सिह गोगामेडी की हत्या को लेकर राजपूत समाज के लोगो ने बाजार बंद करवा कर किया विरोध प्रदर्शन,पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाये नारे

IMG 20231206 WA0211 sukhdev singh gogamedi latest news

sukhdev singh gogamedi latest news: सुखदेव सिह गोगामेडी की हत्या को लेकर राजपूत समाज के लोगो ने बाजार बंद करवा कर किया विरोध प्रदर्शन,पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाये नारे

अलवर: रैणी उपखंड क्षेत्र के रैणी,गढ़ीसवाई राम,माचाडी़ पिनान,पाटन सहित आस-पास के क्षेत्रों में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजपूत समाज के जुझारू नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर मे घुस कर अज्ञात हमलावरो ने मगलवार को निर्मम हत्या करने के बाद पूरे राजस्थान प्रदेश के राजपूत समाज के लोगो मे आक्रोस है । इसी को लेकर गढ़ीसवाईराम, पिनान,माचाडी़,रैणी,पाटन मे तथा झाकड़ा,खेड़ामंगलसिंह, गोठड़ा,पाली, मूंडीया, नीमड़ीवाला,टोड़ाज्ञयानसिंह, बिदरका,बहडक़ो,सालोली सहित दर्जनो गाँवो के सैकडा़े की संख्या मे राजपूत समाज के लोगो ने इक्ठ्ठा हो कर बाजार बंद करवाये और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारो को पकडऩे सहित पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बस स्टैड़ सहित मुख्य बाजारों मे प्रदर्शन किया। तथा पुलिस चौकी पर पहुॅच कर चौकी इंचार्ज को राज्यपाल के नाम ज्ञापन लिख कर सौपा जिसमे आरोपियो को शिघ्र पकडऩे की मांग की। हत्यारो को शिघ्र नहीं पकड़े जाने पर आन्दोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि श्री कांत सैदावत,बजरंगसिंह झाकड़ा,श्यामसिंह चौहान, दिनेश सिंह चौहान, भरतसिंह खेड़ा,संदीप सिह बहडको,सजन सिंह,सुरेन्द्र सिंह टोडाज्ञयान सिंह,अजय सिंह,सोनू सिंह,जीत सिंह नरूका,देवेन्द्र सिंह,गोपाल सिंह गोठड़ा,नवलसिंह,मुकेश सिंह, नन्दसिंह राठौड़, विवेकसिंह,रतनसिह,करण सिंह पाटन,रैणी सरपंच,रविंद्र सिंह माचाड़ी,चंद्र सिंह,बचन सिंह,नागराज शर्मा,माचाडी़ सरपंच प्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या मे राजपूत समाज के लोग व अन्य समाज के लोग साथ थे।

रिपोर्ट: नागपाल शर्मा- rajasthan tv news- राजस्थान टीवी न्यूज़ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269