rajasthan news latest:भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने किया प्रदेश मीडिया विभाग का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
मीडिया को न्यायिक, निष्पक्ष और जनहित में देना चाहिए सकारात्मक योगदान:- डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे
जयपुर, 29 मार्च 2024: भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने आज भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मीडिया विभाग में टीवी मॉनिटरिंग एवं अन्य कार्यों के संबंध में दिशा-निर्देश दिये। वहीं मीडिया पैनलिस्टों को टीवी डिबेट के दौरान अपनी बात तथ्यों सहित रखने और प्रभावी संवाद के संबंध में भी बताया।
डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने निरीक्षण के दौरान कहा कि मीडिया को न्यायिक, निष्पक्ष और जनहित में सकारात्मक योगदान देना चाहिए। मौजूदा समय में मीडिया के सामने कुछ चुनौतियां हैं जिन्हे अपनी सूझबूझ और तार्किकता से सुलझाया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने मीडिया विभाग के माध्यम से भेजी जाने वाली मौखिक और लिखित सूचनाओं के संवैधानिक रूप से पुष्ट होना भी जरूरी बताया। कांग्रेस देश में झूंठ फैलाकर लोगों को गुमराह करना चाहती है, जबकि उन्हे यह पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीते दस सालों में देश को अनूठी पहचान मिली है।
निरीक्षण के दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, प्रदेश मीडिया सह-संयोजक मेहराज चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र कटारा और पैनलिस्ट सीए सुरेश गर्ग मौैजूद रहे