Crime News Rajasthan: हाथरस में फिर घटी दिल दहला देने वाली घटना
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार भरत sc विंग अध्यक्ष जिला जयपुर ने बताया की
हाथरस जिले के अंदर हुआ दलित समाज की महिला के साथ दुष्कर्म पुलिस प्रशासन नहीं कर रहा कोई सुनवाई थाना चंदपा के अंतर्गत गांव पापरी की रहने वाली महिला
दिनांक 2/1/2025 को करीब 7,30बजे महिला अपनी पैथलोजी से घर जा रही थी तभी पापरी गांव से थोड़ी दूर तिराहे पर कुछ लोगों ने पीछे से महिला पर हमला कर गले में रस्सी डालकर खीच दी तो महिला की आवाज नहीं निकली और वो बाइक पर डाल कर ले गये और महिला के साथ मारपीट व दुष्कर्म किया और रस्सी से गला दबाया और मरा हुआ समझकर मीतई से आगे पापरी रोड़ पर डाल गये जब महिला घर ना पहुंची तो घर बाले ढूंढने लगे और 112 पर कोल किया तो तलाश करने पर रात करीब 10,30 बजे बेहोशी हालत में महिला मिली तो उनको बांगला अस्पताल में भर्ती किया लेकिन 36 घंटे से ज्यादा हो गया महिला की ना तो मैंडी कल रिपोर्ट हुईं हैं और ना कोई पुलिस प्रशासन कोई भी मदद नहीं कर रहा और हाथरस के पार्टी संगठन को भी खबर की तो वो भी मदद के लिए कोई नहीं आये क्यों कि घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति स्वर्ण समाज व दवंग किस्म के लोग हैं में पूछता हूं समाज के सभी लोगों से महिलाओं के साथ ग़लत होता रहेगा और हम खामोशी से देखते रहेंगे क्योंकि वो महिला SC जाटव समाज की है तो उसे मरने दिया जायेगा हर रोज किसी ना किसी बहन बेटी के साथ ग़लत हो रहा है और ये तानाशाह सरकार कोई भी कदम नहीं उठा रही प्रशासन भी कोई मदद नहीं कर रहा है.