Dimple Meena Hatyakand Case: डिम्पल मीना हत्याकाण्ड मामले को लेकर श्रीमीन भगवान मन्दिर श्री महावीर जी मन्दिर परिसर में मीटिंग आयोजित
करौली/श्री महावीरजी: डिम्पल मीना हत्याकाण्ड मामले को लेकर श्रीमीन भगवान मन्दिर श्री महावीर जी मन्दिर परिसर में मीटिंग आयोजित की गई। इस मिटिंग में भी आदिवासी मीना समाज के लोग जो कि दूरदराज से आए सभी ने डिम्पल मीना को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्षित करके शोक जाहिर करते हुए बहिन डिंपल मीणा के न्याय प्रक्रिया पर चर्चा की गई। मीटिंग के सभापति (अध्यक्ष) श्रीमान कैलाश केदार सिंह सरपंच सिगोरी को नियुक्त किया। आए हुए मीणा समाज के सभी पंच पटेलो एवं सभी युवा वक्ताओ ने डिम्पल मीना को न्याय दिलाने की बात पर बल दिया और साथ ही इस मामले की CBI जांच करवाने व दोषी व्यक्तियों को सजा दिलवाने की बात कही गई। इस मीटीग में सभी लोगो ने उपस्थित रहकर यह निर्णय लिया की यदि अगर डिम्पल मीना को न्याय नही मिलता है या उनके निर्दोष परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो आगामी 18 जुलाई 2024 को बड़ी महापंचात कर इस विषय पर विशेष कार्रवाई कर आगामी योजना तैयार की जाएगी। इस मीटिंग में करौली, धौलपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, दौसा, बांदीकुई, परिक्षेत्र से मीणा समाज के सरपंच केदार सिंह सिंगोरी, जवान सिंह मोहचा ERCP अध्यक्ष, घनश्याम मीणा एनजीओ निदेशक करनावर बांदीकुई, मानसिंह एडवोकेट सवाई माधोपुर, सियाराम मीणा करौली पूर्व डिप्टी डायरेक्टर, पृथ्वीराज सरपंच बगलाई, बद्री पटेल राजौली, प्रकाश मीणा जैसनी, हीरालाल नगला आदि स्थानीय पंच पटेल एवं समाज सेवी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: जीतेन्द्र कुमार