Tree plantation news: किसान भवन से अक्खड्ड चौराहे तक 351 पौधे लगा कर दिया प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का संदेश
मिशन ग्रीन भरतपुर के तहत इस साल अब तक 1500 से अधिक पौधे लगा कर रहे है रखरखाव
भरतपुर- मिशन ग्रीन भरतपुर के तहत पर्यावरणविद बच्चू सिंह वर्मा द्वारा किसान भवन से अक्खड्ड चौराहे के सामने डिवाइडर पर 351 पौधे लगाकर उनके देखवाल का संकल्प लिया गया। पर्यावरण विद वर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पौधारोपण अभियान में शामिल हों। सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है लेकिन, सभी पौधारोपण को अपनी संस्कृति और रोजाना की जिंदगी में शामिल करेंगे तो इस प्रदूषण और गर्मी की समस्या से निजात पा सकेंगे। भरतपुर के अंदर गर्मी और प्रदूषण के खिलाफ जो लड़ाई है,
उसे और भी मजबूती के साथ लड़ेंगे। पर्यावरण प्रेमी राहुल मदेरणा ने बताया कि इस साल मिशन ग्रीन भरतपुर के तहत 5 हजार से ज्यादा पौधे लगा कर उनके रखरखाव का लक्ष्य रखा गया है। भरतपुर को हरा-भरा करने के लिए इस साल अब तक 1500 से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं। वन महोत्सव के दौरान पर्यावरण विद वर्मा द्वारा भरतपुर वासियों को निशुल्क औषधीय पौधे भी बांटे जा चुके है ताकि लोग अपने घरों में पौधारोपण कर भरतपुर के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में अपनी सहभागिता दे सकेंगे। पौधारोपण का कार्य पर्यावरण विद वर्मा द्वारा निजी खर्च के द्वारा पूरा किया जा रहा है। इस मौके पर हरिओम फौजदार, आकाश लोहागढ़, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर: जर्नलिस्ट जितेंद्र कमार