Voice of public: ग्राम पंचायत बांडा के ग्रामीण जल भराव को लेकर आक्रोशित
गांव बांडा के वार्ड नंबर 9 में जल भराव को लेकर ग्रामीण काफी सालों से बुरे हालात से गुजर रहे हैं थोड़ी सी बरसात आने पर यहां पानी इक्ट्ठा हो जाता है वार्ड की मुख्य सड़क को लेकर ग्रामीण कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में भारी रोष है बीती रात को बारिश होने से कुछ घरों की दीवारें गिर चुकी व घरों मैं पानी भर जाने से गली के सभी रास्ते बंद हो चुके जिससे लोगो का आवागमन प्रभावित हो रहा है साथ में स्कूल जानें वाले बच्चो के लिए बस टेंपू तक भी नही पहुंच पा रहे हैं ।
अगर सरकार 10 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं करती तो वार्ड के ग्रामीण ग्राम पंचायत बांडा में धरना प्रदर्शन करेंगे
सरकार इस और ध्यान दे वरना आर पार की लड़ाई को मजबूर ग्रामीण, मौके पर मौजूद रहे: वार्ड पंच शंकर नायक, पूर्व वार्ड पंच छिद्रपाल सिंह, रामचंद्र नायक ,सतपाल सिंह, रिशपाल, राजकुमार, चंद्रपाल, हरप्रीत, कृष्ण लाल, हरीश कुमार, जगदीश, मुकेश गुरदीप सिंह, करण नायक