Alwar Rajgarh: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ के मैंन गेट पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ के मैंन गेट पर शनिवार को राहुल शर्मा छात्रसंध महासचिव के नेटवर्क में विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य गेट पर विरोध- प्रदर्शन किया। इस दौरान कुलपति और परीक्षा नियंत्रक के विरोध में नारेबाजे की गई। कई घंटे बैठने के बाद कॉलेज प्रशाशन ने उनकी बाते सुनी और प्रदर्शन को समाप्त करने को कहा गया, लेकिन विद्यार्थियों ने अपनी मांगे पूरा नहीं होने तक प्रदर्शन किया। इसमें विद्यार्थियों ने प्रमुख मांगें रखी।
उन्होंने बताया कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को फेल गए हैं। परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। विद्यार्थियों के पुनर्मूल्यांकन शुरू किए जाएं। इसके साथ ही बीए बीएड, बीएससी बीएड इंटिग्रेट कोर्स की परीक्षा में भी छात्रों को फेल किया गया। इसमें कई विषयों में विद्यार्थियों को शून्य अंक दिया गया है। सभी छात्रों की कॉपियों को दोबारा ठीक से जांचा जाए और पुनः परिणाम जारी किया जाए।
छात्रों ने आरोप लगाया है कि बीए, बीएससी द्वितीय वर्ष के पुनर्मूल्यांकन का परिणाम बिना कॉपी जांचे जारी कर दिया गया है। इसमें अधिकांश छात्रों के नम्बरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे परिणाम नहीं बदला है। इसका रिवाइज रिजल्ट जारी किया जाए। छात्रों ने चेतावनी देकर कहा हमारी उपरोक्त मांगे नहीं मानी तो हम जल्द मत्स्य विश्वविधालय का घेराव कर आंदोलन करेंगे। इस दौरान छात्रसंध महासचिव राहुल शर्मा,विवेक बैरवा,हेमन्त सेनी,अंकित, दीपक,सोनू,प्रदीप, आदि मौजूद रहे।