जिला गंगापुर सिटी में अनूठा विकास चंबल पेयजल एवं सीवर लाइन का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर फेल कर तांडव मचा रहा है

20230921 073547 Rajasthan Tv
google.com, pub-1662099916142516, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जिला गंगापुर सिटी में अनूठा विकास चंबल पेयजल एवं सीवर लाइन का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर फेल कर तांडव मचा रहा है।  जिले के आल्हा अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री तक शिकायत बेअसर। आम जनता राहगीर दुकानदार छात्राएं और रोगी हो रहे हैं परेशान गंगापुर सिटी जिला क्या बना क्षेत्र में विकास के अनूठे पंख लग गए हैं ना तो नगर परिषद के आला अधिकारियों को सुध है शहर की और ना ही जिले के आला अधिकारियों को जनसुनवाईयों के ढकोसला पिटते जिला प्रशासन के अधिकारीयो को और ना ही जनप्रतिनिधियों को आमजन से कोई सरोकार नहीं है ग़ौरतलब कि शहर के मुख्य जिला अस्पताल मार्ग रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग जिस पर राजकीय कन्या महाविद्यालय सीनियर बालिका विद्यालय क्रिएटिव पब्लिक स्कूल इस व्यस्ततम मुख्य मार्ग पर लगभग 1 महीने से सिवर लाइन का गंदा पानी मुख्य सड़क पर आकर तांडव मचा रहा है वही जलदाय विभाग की डाली हुई चंबल पेयजल योजना पाइप लाइनों से लीकेज के चलते पानी मुख्य मार्ग पर बह रहा है जिसके चलते इस मुख्य मार्ग की स्थिति तालाब जैसी बन गई है आने जाने वाले राहगीरों छात्र-छात्राओं दुकानदारों रोगियों को मुख्य मार्ग पर फैले हुए गंदा बदबू सडाधं के मारे निकलना और जीना दुश्वार बना हुआ है इस समस्या के समाधान के लिए आमजन और समाजसेवियों द्वारा कई मर्तबा जिला अधिकारियों से नगर परिषद आयुक्त से एवं मुख्यमंत्री तक शिकायत कि लेकिन समस्या समाधान के लिए ठेकेदारों के प्रभावशाली होने के चलते किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होना यह दर्शाता है कि शहर की हालात यह संबंधित अधिकारी बद से बदतर बनाने पर तुले हुए हैं राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय पर शिकायत होने के बाद भी इस समस्या से समाधान नहीं होना आसपास के मोहल्ले वालों राहगीरों रोगियों छात्र-छात्राओं के बीमार होकर माहामारी फैलने का अंदेशा बन गया है सबसे मुख्य बात तो यह है कि सिवर लाइन का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बहने से और उसके ऊपर सफाई कर्मियों और मोहल्ले वालों द्वारा कचरा डालने के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं सवाल यह है कि अब शिकायत आम जनता किससे करें जिससे इस समस्या का निदान हो सके इस संदर्भ में क्षेत्र के निवासी ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व महामंत्री वेद प्रकाश मंगल का कहना है कि उन्होंने प्रशासन के सामने शुरू से ही सिवर लाइन ठेकेदारों की शिकायत करते हुए इस योजना के शहरी क्षेत्र में फेल होने की बात कही मंगल का कहना है कि सीवर लाइन मुख्य ठेकेदार एल एन टी कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि शहर में लाइन बिछाने के लिए चेंबर बनाने के लिए और कनेक्शन देने के लिए अलग-अलग ठेके दे रखे हैं जहां पर कनेक्शन दे दिए गए हैं उनके आगे पाइपलाइन डाली नहीं गई जिसके चलते यह समस्या उत्पन्न हो गई है वहीं मंगल का कहना है कि कई घरों के कनेक्शन छोड़ दिए गए है ठीक से मनोट्रेनिंग नहीं होने से नगर परिषद के अधिकांश वार्डो की स्थिति सिवर लाइन के लीकेज होने और चैंबरों से मुख्य रास्तों पर निकलतेफैलते गंदे पानी व मल के कारण शहर की हालत खराब हो रहे हैं पर्यावरण विद् समाजसेवी नरेश दुबे का कहना है कि एल एन टी कंपनी के मुख्य ठेकेदार पाइपलाइन डालने और कनेक्शन करने का लगभग पूरा पैसा संबंधित अधिकारियों से मिलीभगत और साठंगाठं करके उठा चुका है और शहर की जनता को सड़ने के लिए छोड़ दिया है दुबे ने बताया कि समस्या के समाधान नहीं होने पर वह मानव अधिकार आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय एवं राजकीय प्रशासनिक स्तर पर शिकायत करके कार्रवाई कर चुके हैं गौरतलब है कि गंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का कनेक्शन करने का खोदी हुई सड़कों को ठीक करने का ठेका लगभग 200 करोड रुपए से ऊपर का है जिसको प्रशासन ने आम जनता को आज तक यह नहीं बताया इस योजना में कितना पैसा खर्च हो चुका है योजना का काम कितना हो चुका है खोदी हुई सड़कों का पेच या उसपर सड़क क्यों नहीं बनाई है इसलिए शहर के जिला बनते ही यहां के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में चार चांद लगाना और विकास करना शुरू कर दिया है यह प्रत्यक्ष रूप से आम जनता को नजर आ रहा है

रिपोर्टर: अनिल कुमार- Rajasthan Tv News- राजस्थान टीवी न्यूज़

default Rajasthan Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269