Udaipur news Update: गांवो में घर दूर पर दिल करीब, शहर में घर पास पर दिलों से लोग दूर

1710346370288 scaled Udaipur news Update

Udaipur news Update: गांवो में घर दूर पर दिल करीब, शहर में घर पास पर दिलों से लोग दूर

नीम फाउंडेशन उदयपुर की ओर से ग्राम पंचायत पई के नाला फलाँ गांव में होली मिलन समारोह गांव के ग्रामीण बच्चो, महिला- पुरुषों के साथ मनाया गया। फाउंडेशन की फाउंडर रोशनी बारोट द्वारा आपसी प्रेम – भाईचारे के प्रतीक होली उत्सव को देखते हुए गांववासियों के लिए भेरूजी मंदिर में प्रसादी का आयोजन किया गया। प्रसादी में गांव के ही लोगो द्वारा दाल- बाटी, चूरमा, कढ़ी चावल बनाकर सभी ने एक साथ ग्रहण की साथ ही एक दूसरे को बधाई दी। रोशनी ने बताया कि शहर में जिस तरह से होली को त्यौहार की जगह सिर्फ इवेंट सा बना दिया गया है लेकिन गांवो में आज भी होली उत्सव को पारंपरिक तौर तरीकों से मनाया जाता है। गांवो में भले ही मकान मंगरो में दूर दूर हो लेकिन यहां सब दिल से पास है, जबकि शहरों में लोग रहते आस पास है पर दिलों से दूर है इसलिए त्यौहारों में भी गांवों में रंगत अलग ही रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269