पांडुपोल हनुमान संघर्ष समिति अलवर जिले के कार्यकर्ताओ ने हस्ताक्षर अभियान के तहत दिया ज्ञापन

IMG 20230916 WA0171 Rajasthan Tv News

पांडुपोल हनुमान संघर्ष समिति अलवर जिले के कार्यकर्ताओ ने हस्ताक्षर अभियान के तहत दिया ज्ञापन

टहला/अलवर:- थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के सरिस्का अभ्यारण क्षेत्र के श्री पांडूपोल हनुमान मंदिर प्रवेश शुल्क हटाओ संघर्ष समिति के संजोयक निर्मल तिवाड़ी एवम् हरीश अरोड़ा के नेतृत्व में आज सरिस्का गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया एवम थानागाजी तहसीलदार व स्थानीय अधिकारी गेट पर ज्ञापन लेने आए जिसमें प्रवेश शुल्क हटाओं संघर्ष समिति के द्वारा शीघ्र शुल्क हटाने हेतु मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें समय रहते प्रवेश शुल्क हटाने की मांग की। संघर्ष समिति के द्वारा चेतावनी दी गई है कि अगर समय रहते प्रवेश शुल्क नहीं हटाया गया तो इसके लिए बड़े पैमाने पर जन आंदोलन चलाएंगे।ज्ञापन देने वाले संघर्ष समिति के सद्स्य राजेश व्यास,रमेश आहूजा, दयानंद शर्मा,अभिषेक मिश्रा,ताराचंद व्यास,सागर कोचर,रतन तिवाड़ी, नागपाल शर्मा माचाडी़, रजनीकांत पटेल,भगवान सहाय शर्मा डोरोली,सहित सैकड़ों कि संख्या में भक्त लोग मौजूद रहे। संघर्ष समिति द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाने के लिए राजेश व्यास को अधिकृत किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित भक्त लोगों कहा कि अगर गहलोत सरकार ने पांडुपोल हनुमान मंदिर पर से प्रवेश शुल्क नहीं हटाया तो अबकी बार चुनाव में कांग्रेस की गहलोत सरकार को दिन में तारे दिखा दिए जाएंगे

रिपोर्ट: नागपाल शर्मा माचाडी़

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269