शिक्षको ने दिया गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्ति के लिए ज्ञापन
शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है परंतु जिस प्रकार आज शिक्षक को बी एल ओ एवं अन्य गैर शैक्षणिक कार्य में लगा कर जिस प्रकार शिक्षक की गरिमा को आहत किया जा रहा है। जो भविष्य में राष्ट्र निर्माता के लिए अच्छे संकेत नहीं है तथा शिक्षक के ऊपर इतने गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ लाद दिया गया है जिससे शिक्षक गरीब बच्चों के भविष्य का निर्माण पूरी तन्मयता से नहीं कर पा रहा है जिसे लेकर रेनी राजगढ़ के अध्यापको ने तहसीलदार युगीता मीना को जिलाधीश अलवर के नाम ज्ञापन दिया और मांग की दिनांक 17/01/2018 में शिक्षकों को आरटीआई धारा 27 की पालना में शिक्षक को बीएलओ कार्य से मुक्त रखने के लिए निर्देशित किया जाता है परंतु फिर भी शिक्षकों को लगातार गैर शैक्षणिक कार्य में लगाया जा रहा है
बी एल ओ कार्य वर्षभर चलने वाला कार्य है जिससे शिक्षकों को मूल कार्य शिक्षण मे बाधा उत्पन्न होती हैं और शिक्षक मानसिक रूप से परेशान रहते है इसी पीड़ा से आहत होते हुए रेनी व राजगढ़ के बी एल ओ संघर्ष समिति और राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी से जुड़े कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया जिसमे पंचायती राज के जिला अध्यक्ष मुकेश इटोली, एसएस डाटाराम नवल,कपिल जैमन हरिणारायन,मोहनलाल, राजेंद्र, राकेश, बबलूराम लल्लूराम प्रदीप, वैभवबालन, उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: जितेंद्र मीना Rajasthan Tv News – राजस्थान टीवी न्यूज़