शिक्षकों ने दिया गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्ति के लिए ज्ञापन

IMG 20230905 WA0187 1 Rajasthan Tv News
google.com, pub-1662099916142516, DIRECT, f08c47fec0942fa0

शिक्षको ने दिया गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्ति के लिए ज्ञापन

शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है परंतु जिस प्रकार आज शिक्षक को बी एल ओ एवं अन्य गैर शैक्षणिक कार्य में लगा कर जिस प्रकार शिक्षक की गरिमा को आहत किया जा रहा है। जो भविष्य में राष्ट्र निर्माता के लिए अच्छे संकेत नहीं है तथा शिक्षक के ऊपर इतने गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ लाद दिया गया है जिससे शिक्षक गरीब बच्चों के भविष्य का निर्माण पूरी तन्मयता से नहीं कर पा रहा है जिसे लेकर रेनी राजगढ़ के अध्यापको ने तहसीलदार युगीता मीना को जिलाधीश अलवर के नाम ज्ञापन दिया और मांग की दिनांक 17/01/2018 में शिक्षकों को आरटीआई धारा 27 की पालना में शिक्षक को बीएलओ कार्य से मुक्त रखने के लिए निर्देशित किया जाता है परंतु फिर भी शिक्षकों को लगातार गैर शैक्षणिक कार्य में लगाया जा रहा है

बी एल ओ कार्य वर्षभर चलने वाला कार्य है जिससे शिक्षकों को मूल कार्य शिक्षण मे बाधा उत्पन्न होती हैं और शिक्षक मानसिक रूप से परेशान रहते है इसी पीड़ा से आहत होते हुए रेनी व राजगढ़ के बी एल ओ संघर्ष समिति और राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी से जुड़े कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया जिसमे पंचायती राज के जिला अध्यक्ष मुकेश इटोली, एसएस डाटाराम नवल,कपिल जैमन हरिणारायन,मोहनलाल, राजेंद्र, राकेश, बबलूराम लल्लूराम प्रदीप, वैभवबालन, उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: जितेंद्र मीना Rajasthan Tv News – राजस्थान टीवी न्यूज़ 

 
default Rajasthan Tv News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269