उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 67वी राष्ट्रीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

IMG 20240103 WA0325 Diya Kumari

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 67वी राष्ट्रीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

जयपुर – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज सवाई मान सिंह इण्डोर स्टेडियम में 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 

इस दौरान दिया कुमारी ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे 27 राज्यों के खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई उदयमान खेल प्रतिभा योजना, फिट इंडिया कार्यक्रम, खेलो इंडिया, विशेष क्षेत्र खेल योजना, ऑलम्पिक पोडियम योजना जैसी कई योजनाओं से प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलों का महा मंच मिला है। उनके प्रयासों से देश-प्रदेश के होनहार और हुनरमंद युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। आज युवा खेलों में भविष्य निर्माण के साथ-साथ अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर रहा है।

इस दौरान शासन सचिव स्कूल शिक्षा राजस्थान श्री नवीन जी जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रीड़ा भारती श्री गोपाल जी सैनी , अध्यक्ष, राजस्थान राज्य कबड्डी संघ श्री तेजस्वी गहलोत, राजस्थान संयोजक क्रीड़ा भारती श्री मेघ सिंह जी, चेयरमैन, राजस्थान रग्बी फुटबाल एसोसिएशन श्री सुरेश मिश्रा जी, राजस्थान प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री काना राम जी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र हंस जी भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: सुरेंद्र सिंह शेखावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269