Alwar Rajasthan News: शिक्षक संघ का प्रथम अधिवेशन मे शैक्षणिक नवाचार व शिक्षकों की समस्याओ पर हुआ चिंतन

IMG 20241025 WA0000 Alwar Rajasthan News
google.com, pub-1662099916142516, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Alwar Rajasthan News: शिक्षक संघ का प्रथम अधिवेशन मे शैक्षणिक नवाचार व शिक्षकों की समस्याओ पर हुआ चिंतन

अलवर: जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का प्रथम दिवस अधिवेशन हैप्पी स्कूल मे मे आयोजित हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मूलचंद गुर्जर , विशिष्ट अथिति मुकेश किराड महेश गुर्जर प्रशा.अधिकारी, मुख्य वक्ता मेहताब सिंह, जिला अध्यक्ष मुकेश इटोली, महामंत्री मनीष चौधरी, सभा अध्यक्ष भरत सिंह,व जिला कार्य कारनी के साथ सभी ब्लाॅक अध्यक्ष, जिनमे केशरी सिंह, जगदीश जाडला, लाखंणसिंह विशवेंद्र सिंह, सुबेसिंह खेमराज मीना, हरीश मीना एस एस डाटाराम राज्य/जिला/ब्लॉक कार्यकारनी के हजारों सदस्यों में भाग लिया। राज.पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ उप शाखा रेनी ब्लाॅक अध्यक्ष एस एस डाटा राम व सभाध्यक्ष भाग चंद बैरवा के आहवाँन पर ब्लाॅक से सैकड़ो शिक्षको ने भाग लिया। जिला स्तरीय सम्मेलन मे ट्रांसफर, वेतन विसंगति, गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति, MDM कुक कम हेल्पर &कंवर्जंन राशि भुगतान व शिक्षकों अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई,

सम्मेलन में रेनी ब्लाॅक से ,जिला उपाध्यक्ष खेमराज मीना, पूर्व सभा अध्यक्षहरिमोहन महिपाल, संरक्षक सुकेश मीना प्रि., व्याखाता प्रतिनिधि राजेशमीना वरि. उपाध्यक्षरमेश चंद, प्रवक्ता रामकेदार, सचिव प्रह्लादकोली मुरारीलाल,जयनारायण,कोषाध्यक्षबबलूराम लाखनसिंह, संगठन मंत्री नवीनसांवरिया, गजेंद्र, हुकम, आदि सैकड़ो शिक्षको ने हिस्सा लिया।

default Alwar Rajasthan News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269