चुनाव निर्वाचन आयोग होम वोटिंग कराने में पुरी तरह नाकाम नजर आ रहा है
राजस्थान निर्वाचक विभाग जयपुर सरकार चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार 80 साल से अधिक के बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग का एक नया विकल्प लेकर आया था, जिसे अपने ‘घर से मतदान’ कर सकते हैं ऐसा पहली बार हो रहा है, लेकिन पहली बार में ही इस सुविधा को निभाने में पुरी तरह नाकाम हो गया है
चुनाव आयोग मलारना डूंगर तहसील के जोलन्दा पंचायत के दिव्यांगजन कालूराम मीना ने बताया की में खुद सौ प्रतिशत दिव्याग होने के वावजूद भी घर बैठे मतदान करने की लिस्ट में मेरा नाम नहीं आया है मेरा ही नहीं ग्राम पंचायत जोलन्दा के कई बड़े बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनो के नाम नहीं आये है बीएलओ ने बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनो से घर घर जाकर संपर्क करके घर बैठे मतदान कराने के लिए रजिस्ट्रेशन किया लेकिन सिर्फ एव बुजुर्ग महिला के अलावा किसी का भी घर बैठे मतदान करने की लिस्ट में नाम नहीं आया है चुनाव आयोग की ये सुविधा पुरी तरह नाकाम सिद्ध होती नजर आ रही है ऐसे में आने वाले 25 नवंबर को मतदान करने में कई दिव्यांगजन एवं बडे बुजुर्ग मतदान करने से वंचित रहेंगे इस लिए मेरा निवेदन है चुनाव आयोग से इस सुविधा का लाभ प्रत्येक दिव्याग एवं बड़े बुजुर्ग को मिले जो पोलियो बूथ पर जाने में अस्मत है
रिपोर्टर: प्रवीण कुमार – राजस्थान टीवी न्यूज़