Education news: राजकीय कन्या कॉलेज में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य करने को ज्ञापन

IMG 20240803 WA0196 Education news

Education news: राजकीय कन्या कॉलेज में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य करने को ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बजीरपुर ने अगस्त माह में परिसर चलो अभियान का शुरू किया। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए अभाविप विभिन्न माध्यमों से विशेष रूप से प्रयासरत है, लेकिन विद्यार्थियों की उपस्थिति कम हो रही है। इसे लेकर प्राचार्य को 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने को लेकर ज्ञापन दिया। कॉलेज एसएफएस संयोजक पिंकी सैनी ने बताया कि सरकार की ओर से महाविद्यालयों की स्थापना एक विशेष उद्देश्य से की गई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य किया जाए। एबीवीपी की इकाई सचिन खुशी जागिड़ ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय में लगभग 500 विद्यार्थी हैं,

IMG 20240803 WA0195 Education news

लेकिन महाविद्यालय में 20,30 विद्यार्थी ही दिखाई देते हैं। उन्होंने प्राचार्य से इस दिशा में कठोर कदम उठाने की मांग की है। इसी प्रकार एबीवीपी कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष राशि ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय बजीरपुर गंगापुर सिटी में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम देखने को मिल रही है इसको लेकर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि महाविद्यालय में 75% उपस्थिति अनिवार्य की जाए और सुबह 10 बजे से 2 बजे तक केवल बिधार्थियो की पढ़ाई की जाए और अन्य गतिविधि 2 बजे बाद किया जाए और कॉलेज में 75 पर्सेंट उपस्थित अनिवार्य की जाए इसी प्रकार खुशी जागिड़,पिंकी सैनी,राशि उपाध्याय,पायल सैनी,सोनिका मीणा,सलोनी,राजकुमारी मीना,खुशी जागरवाल,कविता जागरवाल,लक्ष्मी सैनी, उषा छिपा,पायल छिपा ,मोनिका आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269