मंदिर में बांटे तुलसी के पौधे

IMG 20230608 WA0070 1 Rajasthan Tv News

प्रेरणा बनी सोशल इनफ्लुएंसर दीप कंवर

चित्तौड़गढ़ निवासी श्रीमती नीलम शेखावत ने मंशा पूर्ण महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष में 26 पौधे तुलसी के वितरीत किए। महिलाओं द्वारा इन पौधों को प्राप्त करके काफी खुशी हुई। अधिकांश लोगों के घरों में तुलसी सुख चुकी थी। सभी लोगों को इसकी जरूरत थी। उन्होंने अपनी ननंद सोशल इनफ्लुएंसर एवं नेचर लवर दीप कंवर की प्रेरणा से पौधे वितरित किए। उनके परिवार ने इस पौधे वितरण कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों को जागरूक किया। इस आयोजन के मौके पर युवराज सिंह, अभिमन्यु सिंह, दीप्ति शेखावत एवं विश्वराज सिंह मौजूद रहे। पौधे वितरण कार्यक्रम में श्रीमती नीलम शेखावत की माताजी यशोदा गहलोत ने तुलसी पौधे की उपयोगिता समझाते हुए सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया । मंदिर परिसर में उपस्थित सभी लोगों एवं दुकानदारों ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट: जीतेंद्र मीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269