Bandikui news: 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन, एमबीसी अभ्यर्थियों का सिकंदरा गुर्जर स्मारक पर धरना

1742563965176 scaled Bandikui News

Bandikui news: 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन, एमबीसी अभ्यर्थियों का सिकंदरा गुर्जर स्मारक पर धरना

दौसा/सिकंदरा: राजस्थान एमबीसी युवा बेरोजगार महासंघ के तत्वावधान में शुक्रवार दोपहर बाद सिकंदरा गुर्जर स्मारक पर 11 सूत्री मांगों को लेकर एमबीसी अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन धरना व अनशन शुरू कर दिया‌। दर्जनों अभ्यर्थी गुर्जर स्मारक पर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। गुर्जर नेता रतन पटेल व जीतू मॉल श्यालावास ने बताया कि..

MBC समाज के युवा MBC समझौतों की पालना को लेकर शहीद स्थल पर रीट 2018 372 , रीट 2021 233 पदो पर नियुक्ति ,पशु चिकित्सा भर्ती 2019 ,RJS भर्ती सहित विभिन्न 11 सूत्रीय मांगो को लेकर शहीद स्थल सिकंदरा पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे साथ ही समाज के युवा पंच पटेल मौके पर जुट रहे है|

 अगर सरकार के द्वारा तुरंत प्रभाव से MBC समाज के समझौतों की पालना नहीं हुई तो यह धरना एक विकट आंदोलन का रूप ले सकता है!

विगत 2019 से अभ्यर्थी इन भर्तियों में नियुक्ति को लेकर संघर्षरत है पूर्व में सभी मंत्रियों व विधायकों से मिल चुके है लेकिन अभी तक समझौतों की पालना नहीं हुई जिसको लेकर समाज में आक्रोश है

इस दौरान रतन पटेल, जितु माल श्यालावाश, उदयभान सिंह,रणवीर गुर्जर, सीमा गुर्जर ,राजवीर गुर्जर, अरुण गुर्जर, सुनील गुर्जर,रूपसिंह गुर्जर, पृथ्वी गुर्जर, विकास गुर्जर झींजन शहीद पुत्र, रामप्रकाश गुर्जर डिग, लालाराम गुर्जर, रोशन विराटनगर , मोनिका देवासी जोधपुर ,मुकेश गुर्जर पाली ,महेंद्र देवासी जोजावर सहित अन्य अभ्यर्थी व समाज बंधु मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269