Aadivasi Divas: राष्ट्रीय मीणा महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह 15 सितंबर को

IMG 20240804 WA0315 Aadivasi Divas

Aadivasi Divas: राष्ट्रीय मीणा महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह 15 सितंबर को

मीणा समाज के लोग मीणा हाईकोर्ट में मनाएंगे विश्व आदिवासी दिवस

भरतपुर: राष्ट्रीय मीणा महासभा जिला इकाई भरतपुर की मीटिंग देवी सिंह मीना की अध्यक्षता में भरतपुर में संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि आदिवासी मीणा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह 15 सितंबर रविवार को भरतपुर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त लड़कियों एवं 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त लड़कों सहित समाज के आईएएस,आईपीएस आरएएस, आरपीएस ,डॉक्टर इंजीनियर , सीए या खेल प्रतियोगिताओं में राज्य, प्रदेश स्तर पर विजेताओं आदि का सम्मान किया जाएगा जानकारी देते हुए प्रदेश संगठन सचिव भूपेंद्र सिंह मीणा ने बताया की प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है इसमें समाज के प्रदेश सहित यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजराज़ का आदीवासी समाज उपस्थित रहेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सहदेव मीना ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी तैयारियों में जुट जाए। निहाल सिंह मीना ने बताया कि आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर टीम समाज के लोगों सहित बसों से मीणा हाईकोर्ट नागल प्यारीवास में अयोजित होने वाले राष्ट्रस्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इस अवसर पर प्रताप सिंह, एड. वनय सिंह, रामफल झारोटी, राजेन्द्र मैनावत, यतेन्द्र रिंकू, वीरेन्द्र सिंह, दिनेश सहना, जीतेंद्र उनापुर, बृजेंद्र रीछोली, मनोज महाराजसर, सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269