लालसोट: हीरालाल रालावास के साथ सुरेन्द्र बिनौरी हुए कश्मीर के लिए रवाना
नेशनल सौशल आर्गेनायजेशन राजस्थान के दौसा जिलाध्यक्ष हीरालाल महावर व हरियाणा के दीपक यादव स्वस्थ युवा स्वस्थ भारत व नशा मुक्त भारत थीम पर पाँच हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल चलकर गिनीज बुक अॉफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगें |
विश्व विजेता भाला फेंक नीरज चौपड़ा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से एन.एस.ओ परिवार को पैदल यात्रा रिकॉर्ड के लिए बँधाई प्रेषित की
पिता नानग राम महावर व गांव के समस्त युवा साथियों एंव बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर दौसा कलक्टर कमर चौधरी ने भी अपनी शुभकामना के साथ महावर को वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए बँधाई दी तथा एन.एस.ओ प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा ने भी बांदीकुई रेलवे जंक्शन पर युवा स्वयंसेवकों के साथ माला पहनाकर 5000 कि.मी. पैदल यात्रा के लिए शुभकामना देकर रवाना किया | भामाशाह प्रहलाद मीना ने कहा कि हमारे लिए खुशी और गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र दौसा जिले से हीरालाल महावर जो कि देश के युवाओं को स्वस्थ युवा – स्वस्थ भारत व नशा मुक्त भारत का सन्देश देते हुए अपनी पाँच हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे एंव दीपक पटेल पूर्व सरपंच डीडवाना ने यात्रा के लिए कहा की आज का युवा नशे की ओर अग्रसर हैं, युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए तथा वर्तमान में ऐसी पहल की महत्ती आवश्यकता है | इस दौरान पैदल यात्रा सहयोगी सुरेन्द्र बिनौरी, भामाशाह प्रहलाद मीना, रामभजन, कालूराम, बद्रीलाल मीना, पूर्व सरपंच दीपक पटेल, ग्राम विकास एवं शिक्षा समिति के सदस्य दीपक महावर, एन.एस.ओ ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गुर्जर, सौरभ बैरवा, जिला समन्वयक स्वीप महेश आचार्य, कोली विकास संस्था दौसा अध्यक्ष लालचंद महावर, पैरा एथलीट दौसा रेखा देवी, पुरोहित लक्ष्मी नारायण शर्मा, खेमराज सैनी, हीरालाल मीना लाडली का बास, पटेल गंगाराम महावर, पूर्व वार्ड पंच तेजराम महावर, लल्लू प्रसाद, मंगलराम कल्याण सहाय, विजेन्द्र , एडवोकेट संदीप प्रजापत, मदन लाल हरिजन, मूली देवी, कमला, ललीता आदि सदस्य मौजूद रहे.
रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार मीणा-Rajasthan Tv News