813th Urs of Khwaja Moinuddin Chishti: ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स

IMG 20250106 WA0037 813th Urs of Khwaja Moinuddin Chishti

813th Urs of Khwaja Moinuddin Chishti: ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की ओर से 7 जनवरी को पेश होगी चादर

जयपुर, 06 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की ओर से सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स पर अजमेर स्थित ख्वाजा साहब के आस्ताने पर 7 जनवरी (मंगलवार) को चादर पेश की जाएगी।

श्री शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेषाध्यक्ष श्री हमीद खान मेवाती को चादर सौंपी और रवाना किया। श्री मेवाती मंगलवार दोपहर 3 बजे चादर पेष करेंगे और बुलन्द दरवाजे से मुख्यमंत्री श्री शर्मा का संदेष पढे़ंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दुस्तान की सरजमीं पर हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गरीब ने समाज के कमजोर, गरीब और बेसहारा लोगों की खिदमत करने और एक-दूसरे के साथ आपसी भाईचारा कायम रखने पर जोर दिया। उन्होंने ख्वाजा साहब के आस्ताने पर आने वाले तमाम जायरीन और प्रदेशवासियों को उर्स की मुबारकबाद दी है। 

इस अवसर पर श्री हुसैन खान, श्री सादिक खान, श्री जावेद कुरेषी, श्री जंग बहादुर पठान और श्री महबूब कुरैषी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269