Jaipur city news: हाईटेंशन लाइन को भूमिगत कराने की मांग पर आप पार्टी ने मुख्यमंत्री निवास में सौपा ज्ञापन

IMG 20240930 WA0005 1 scaled Jaipur city news

Jaipur city news: हाईटेंशन लाइन को भूमिगत कराने की मांग पर आप पार्टी ने मुख्यमंत्री निवास में सौपा ज्ञापन

जयपुर: सिरसी रोड, पांच्यावाला स्थित हाईटेंशन लाइन से होने वाले हादसे रोकने के लिए आम आदमी पार्टी ने लाइन को भूमिगत कराने के मांग पर मुख्यमंत्री निवास में मौजूद अधिकारी राजकुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा । जयपुर उपाध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया कि सिरसी रोड, पांच्यावाला स्थित श्याम एनक्लेव, तीज़ा नगर आदि कॉलोनियों में पिछले एक दशक ने 132 के वी हाईटेंशन लाइन से कई हादसे व मौतें हो चुकी है । क्षेत्र में भय का माहौल रहता है,

महिलाएं छत पर कपड़े नही सुखा पाती, बच्चे छत पर पतंग नही उड़ा सकते व बारिश में घरों में करंट तक आता है । इस विषय में घोषणाएं हुई पर अब तक कोई जमीनी कार्यवाही नही हुई । ज्ञापन सौंपने के दौरान विनीत शर्मा, कुमार भरत, उस्मान खान, धीरेश जैन, सुशील जैन, मनीष स्योरण आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269