Chittorgarh news: जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देखकर उच्च अधिकारी से कार्रवाई की मांग

IMG 20241002 WA0029 scaled Chittorgarh news

Chittorgarh news: जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देखकर उच्च अधिकारी से कार्रवाई की मांग

चित्तौड़गढ़ में भदेसर थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित नारायण लाल ने बताया कि, दिनदहाड़े पुलिस की संरक्षण में मुलजिमान गणों द्वारा परिवादी की दुकानों में से साइकिले एवं साइकिलों का सामान ओमनी वैन लूट के ले जाने के संबंध में थाना भदेसर में 25 दिन पूर्व रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं होने से सैकड़ो जनों द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ को ज्ञापन दिया गया दिनांक 7.9.2024 को परिवादी नारायण लाल लड्ढा की दुकानों में साइकिले व साइकिलों का सामान व ओमिनी वैन रखी हुई थी

जिस पर परिवादी के परिवार जन साफ सफाई कर रहे थे तभी पुलिस थाना भदेसर की जीप आई व मुलजिमान को उक्त सामान मुलजिमानगणों दारा ट्रैक्टर व जेसीबी के माध्यम से भरकर लूट कर ले गए वह पुलिस मूकदर्शक बनी रही व मुलजिमानगणों द्वारा परिवादी के परिवार की महिलाओं के साथ हाथापाई एवं मारपीट की जिसकी भी पुलिस थाना भदेसर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देखकर उच्च अधिकारी से कार्रवाई की मांग की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269