PM Narendra Modi: आज पीएम मोदी की कोटपूतली में जनसभा, तैयारियां पूरी  

Screenshot 20240402 073943 PM Narendra Modi:
google.com, pub-1662099916142516, DIRECT, f08c47fec0942fa0

PM Narendra Modi: आज पीएम मोदी की कोटपूतली में जनसभा, तैयारियां पूरी  

जयपुर, 02 अप्रैल 2024: जयपुर ग्रामीण लोकसभा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल कोटपूतली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम मोदी आज दोपहर 01ः50 पर कोटपूतली के एकलव्य डेंटल मेडिकल कॉलेज के सामने ग्राम मोलाहेड़ा स्थित सभास्थल पर पहुंचेेगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 

कार्यक्रम के संयोजक विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने बताया कि पीएम मोदी की सभा को लेकर पांडाल, पार्किंग, टेंट, भोजन और जल व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मा सौंपा गया है। कल की सभा को लेकर जयपुर ग्रामीण की जनता में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम के लिए पार्किंग और वाहन व्यवस्था भी पूरी तरह से दुरूस्त रहेगी।

default PM Narendra Modi:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269