Planted trees: एक पेड़ माँ के नाम
एक पेड़ माँ के नाम ,की श्रंखला में ऊँ शिव भगवती सेवा संस्थान द्वारा ,स्थान – माताजी का मंदिर फौजी चौराहा लक्ष्मीनगर ,वार्ड 19 में पेड़ लगाए गए है ,
हम सबको विदित है कि पेड़ -पौधे ही धरती का गहना है ,पेड़ों से हमे शुद्ध प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है ,पेड़ पौधों से ही वायुमंडल का तापमान नियंत्रित रहता है ,साथ मे वर्षा भी पेड़ों से ही होती है ,
हरे भरे पेड़ों से बेजुबान पक्षियों को भी दाना -पानी मिलता है ,उनके लिए रहने के लिए घोंसला व जगह उपलब्ध होती है ,माननीय प्रधानमंत्री जी का एक पेड़ माँ के नाम अभियान में पेड़ लगाने चाहिएं ,व दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए ,
इस मौके पर ऊँ शिव भगवती सेवा संस्थान के अध्यक्ष व कर्मचारी संगठन के उपाध्यक्ष हरफूल चेजारा (कुमावत)कोषाध्यक्ष ,व नांगल मंडल महिला मोर्चा महामन्त्री कमलेश देवी कुमावत,व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामगोपाल टेलर ,महाराज रामकल्याण शर्मा ,बुद्धि प्रकाश शर्मा ,श्याम जी शर्मा ,यादवेंद्र कुमावत, उपस्थित रहें ,साथ मे संकल्प लिया कि जो भी पेड़ लगाएंगे उसको सुरक्षा व पानी डालकर बड़ा करने की भी जिम्मेदारी निष्ठा से करेंगे ,और दूसरों को भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करेंगे,