Jaipur City News: हाईकोर्ट विजिट में लॉ कॉलेज की छात्राएं का दिखा उत्साह
जयपुर: श्री भवानी निकेतन लॉ कॉलेज ने प्रथम वर्ष कि छात्राओं के लिए मंगलवार को हाईकोर्ट विजिट आयोजित की गई। कोर्ट विजिट के दौरान छात्राएं ने कोर्ट रूम एवं उनके प्रोसीजर की बारीकियां समझी। इस दौरान छात्राओं ने हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा एवं अधिवक्ता शशि भूषण गुप्ता , अमित रतनावत एवं अन्य अधिवक्ताओं से मार्गदर्शन प्राप्त किया। कोर्ट विजिट के दौरान विधि छात्रा दीप कंवर ने न्यायिक मानवाधिकार परिषद राजस्थान प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वंदना चौहान (अधिवक्ता) से मुलाकात कर उनको उनके सामाजिक एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिवादन किया।
अधिवक्ता वंदना चौहान के अनुसार मेहनत ही सफलता की कुंजी है। एक सफल वकील के लिए धैर्य आवश्यक, वही उसकी असली पहचान है वंदना चौहान ने सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया की स्टूडेंट्स कैसे इसमें भविष्य को बेहतर बना सकते हैं, श्री भवानी निकेतन लॉ छात्रा दीप कंवर एवं अन्य छात्रों में उनका मार्गदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट: जीतेन्द्र मीना