भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने महामुकाबले वाले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है

1697294910888 india vs pakistan

*भारत-पाकिस्तान*

*क्योंकि जीत तो हमेशा ही खुशी देती है😍👌🏽👌🏽🇮🇳🇮🇳🇮🇳*

*लेकिन जब वह जीत पाकिस्तान के खिलाफ हो खुशी दोगुनी हो जाती है🇮🇳🇮🇳🥳🥳* 

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने महामुकाबले वाले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है 

पाकिस्तान के 192 रन के लक्ष्य को भारत ने सिर्फ 3 विकेट खोकर महज 31 वें ओवर में हासिल कर लिया

*वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की लगातार आठवीं जीत🇮🇳🎉🎊*

*टीम के नायक रोहित शर्मा भारत की जीत के भी नायक बने👏🏼👏🏼🥰*

शानदार बैटिंग करते हुए कप्तान *रो-hit* मैन शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 63 बाल पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए

श्रेयस शर्मा ने भी 53 रन की नाबाद श्रेयस्कर पारी खेली

इस वर्ल्ड कप में अपनी लगातार तीसरी जीत के साथ भारत के हुए 6 अंक

*इसी के साथ भारत अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंचा*

सेमीफाइनल में पहुंचने के अपने दावे को और मजबूत किया भारत ने

अगला मैच भारत का पुणे में 19 अक्टूबर को

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269