Congress Protest News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने के रूप में एकत्रित होकर राजभवन के लिये पैदल मार्च निकाल किया विरोध-प्रदर्शन 

IMG 20241218 WA0036 Congress protest news

Congress protest news: प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने के रूप में एकत्रित होकर राजभवन के लिये पैदल मार्च निकाल किया विरोध-प्रदर्शन 

जयपुर, 18 दिसम्बर: उद्योगपति गौतम अडानी एवं उनके सहयोगियों पर अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों पर केन्द्र सरकार की जॉंच कराने में उदासीनता तथा संसदीय चर्चा को जानबूझकर रोकने एवं मणिपुर में जारी हिंसा के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने के रूप में एकत्रित होकर राजभवन के लिये पैदल मार्च निकाल विरोध-प्रदर्शन किया गया। विरोध-प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, एआईसीसी के महासचिव श्री सचिन पायलट, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, विधायकगण, विधायक प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

विरोध-प्रदर्शन में उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुये श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि पिछले दस वर्ष से देश की सम्पदा लूटी जा रही है, देश के प्रधानमंत्री चुनिन्दा उद्योगपति मित्रों को देश की सम्पदा का मालिक बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि 70 साल के शासन में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपने खून-पसीने से सींचकर, बड़े से बड़े बलिदान देकर इस देश की सम्पदा को बनाने का कार्य किया था, आज उन सारी सम्पत्तियों को देश के प्रधानमंत्री उद्योगपति अडानी के हवाले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों को लूटा जा रहा है, सेबी पर आरोप है कि वे कत्र्तव्यनिर्वहन की बजाए चुप्पी लगाई बैठी है। उन्होंने कहा कि देश की सार्वजनिक नवरत्न कम्पनियों को एक-एक प्रधानमंत्री अपने उद्योगपति मित्रों को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोप तो यह भी लगें है कि देश में शैल कम्पनियों के मार्फत पैसा आ रहा है, कांग्रेस नेता श्री राहुल गॉंधी ने संसद में पूछा की शैल कम्पनियों के माध्यम से आया यह कालाधन भाजपा नेताओं का तो नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि यह कालाधन भाजपा नेताओं का नहीं है तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इन आरोपों का खण्डन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि खण्डन करने की बजाए भाजपा के ईशारे पर श्री राहुल गॉंधी पर ही मुकद्में दर्ज हो जाते हैं, जो मुकद्में कई वर्षों से न्यायालय में स्टे होने से लम्बित थे, उन पर स्टे हटाकर कार्यवाही प्रारम्भ हो जाती है और देश की संसद से श्री राहुल गॉंधी की सदस्यता को समाप्त करने का काम भाजपा की केन्द्र सरकार करती है। उन्होंने कहा कि शैल कम्पनियों के मार्फत आये कालेधन की जॉंच जेपीसी से कराने की मांग की गई, सेबी पर आरोप लगे, लेकिन केन्द्र सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है, क्योंकि भाजपा को तो केवल चुनाव लडऩा है और अपने मित्रों को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा को गरीब की चिंता नहीं है, देश में प्यार-मोहब्बत कैसे कायम रहे, इसकी भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि देश का नौजवान कैसे शिक्षित हो, उसे रोजगार कैसे मिले, किसान कैसे मजबूत हो, इसकी भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा को यह परेशानी है कि संविधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का नाम क्यों है, वे इसे बदलना चाहते हैं।

IMG 20241218 WA0041 Congress protest news

श्री डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जयपुर आये और राजस्थान के मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं किन्तु कोई यह नहीं बता रहा कि राजस्थान के विकास के लिये केन्द्र ने कोई एक पैसा भी दिया हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, माता-बहिनों के साथ बलात्कार हो रहे हैं, कोई सुध लेने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौकरशाही हावी हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री केवल भ्रमण कर रहे हैं और नौजवान उनसे रोजगार पर जवाब मांग रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भाजपा ने पेपर लीक एवं रोजगार नहीं देने का आरोप लगाये थे जबकि कांग्रेस सरकार ने 3.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी थी और आज भाजपा की सरकार ने केवल वही नौकरियां दी हैं जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय की प्रक्रियाधीन है, कोर्ट में लम्बित थी अथवा किसी कारण से प्रक्रियापूर्ण नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक केवल कांग्रेस शासन में निकाली भर्तियों पर ही नौकरी दी है, एक भी भर्ती की प्रक्रिया अभी तक नहीं निकाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं कि पहले पेपर लीक हो गये थे और अब पेपर लीक नहीं हो रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि भाजपा शासन में भर्तियों के पेपर ही नहीं हुये। उन्होंने कहा कि वास्तविकता में तो भाजपा की सरकार ही लीक हो रही है, कोई मंत्री इस्तीफा जेब में लिये घूम रहा है, कई विधायक सरकार पर ही आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री जब पूर्व में इस्तीफा देने की बात कह रहे थे और अब काम पर लौट आये हैं, ने मंत्री पद सम्भालते ही कहा था कि किसानों की आदत खराब हो गई है, लोन लेने पर चुकाते नहीं है, इसलिये किसानों को ऋण नहीं मिलना चाहिये, उनसे प्रश्र है कि क्या वह अब भी इस वक्तव्य पर कायम है। उन्होंने प्रश्र किया कि देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह ने जिस प्रकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विरूद्ध निम्र स्तरीय टिप्पणी की, क्या भाजपा उस पर कायम है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भले ही चुनाव जीता हो, सरकारें लूट ली, लेकिन देश की जनता का दिल तो नेता विपक्ष श्री राहुल गॉंधी और कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडग़े ने जीता है। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गॉंधी ने देश में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकालकर एक मिसाल कायम की थी। उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्रीय मीडिया पहले कम दिखाता था, किन्तु आज गृहमंत्री श्री अमित शाह और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से ज्यादा श्री राहुल गॉंधी एवं श्री मल्लिाकार्जुन खडग़े की खबरें दिखाई जाती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आज मुख्यमंत्री की नहीं चल रही है, मंत्रियों और विधायकों की नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि हद हो गई जब शहरी एवं ग्रामीण नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं में जो हमारे जनप्रतिनिधि विकास के कार्य करते थे उनके अधिकार भी सरकार ने छीनने की शुरूआत कर दी है, 59 नगर निकायों में प्रशासक लगा दिये हैं। उन्होंने कहा कि जब संविधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गॉंधी ने संशोधन कर नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव पांच साल में कराना अनिवार्य किया था, तो उसके बाद इन चुनावों को भाजपा कैसे रोक सकती है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज एवं नगर निकायों के चुनावों के लिये कांग्रेस पार्टी सडक़ से सदन तक संघर्ष करेगी और जरूरत होगी तो कोर्ट का भी दरवाजा खटखटायेंगे, लेकिन भाजपा को मनमानी नहीं करने देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुये कहा कि गृह जिले भरतपुर में 12 महिने से जिला प्रमुख का पद खाली है, दम है तो 15 दिन में भरतपुर जिला प्रमुख का चुनाव कराकर दिखायें और अपने प्रत्याशी को जिताकर दिखायें। उन्होंने कहा कि 6 महिने भाजपा सरकार ने कांग्रेस को कोसने में निकाल दिये, हर चीज और काम में घोटाले का आरोप लगा रहे हैं, अब समीक्षा के नाम पर समय निकाल दिया, चार माह राईजिंग राजस्थान के नाम पर बतौर पर्यटक गवा दिये, लेकिन प्रदेश में कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े दावे भाजपा के नेताओं द्वारा किये गये, एक चुहिया नहीं पकड़ सके, मगरमच्छ पकडऩे की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार थी जिसने पेपरलीक का पता लगते ही बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया, उसे भाजपा की सरकार ने नहीं पकड़ा था। उन्होंने कहा कि रामूराम राईका को पकड़ा तो उसे लगाया भी भाजपा ने ही था। उन्होंने कहा कि एसआई भर्ती को मुद्दा बनाया था, वे न्यायालय से जमानत लेकर नौकरी में वापस आ गये। उन्होंने कहा कि एसआई भर्ती रद्द होनी चाहिये या नहीं होनी चाहिये, इस मुद्दे पर अब श्री किरोड़ीलाल मीणा एक शब्द नहीं बोल रहे हैं।

 IMG 20241218 WA0035 Congress protest news

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनायें जनकल्याणकारी थी, किन्तु भाजपा नेताओं के बहकावे में, लच्छेदार भाषणों से भ्रमित होकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर जनहित सबसे बड़ा उद्देश्य होना चाहिये, लेकिन भाजपा की सरकार मनमानी कर रही है, भ्रष्टाचार हो रहा है, नौकरशाही के भरोसे प्रदेश को छोड़ दिया, गुजरात की कम्पनियों को टेंडर दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कत्र्तव्य है कि श्री राहुल गॉंधी, श्री मल्लिकार्जुन खडग़े एवं श्रीमती प्रियंका गॉंधी के आह्वान पर अपनी पूरी ताकत के साथ जनसेवा के कार्यों में जुट जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पोपाबाई का राज चल रहा है जिसकी नाक में नकेल डालने के लिये सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ संघर्ष में शामिल होना पड़ेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज देश में जो हालात हैं वह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि देश में मंहगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है, मजदूरों की समस्या है, देश में आर्थिक संकट है, किसानों की समस्यायें हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा देश को मूल मुद्दों से भटकाने हेतु अडानी, अम्बानी जैसे विषयों पर उलझाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान आन्दोलन कर रहे हैं, उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गॉंधी देश में सिंद्धांतों और विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं और हमें गर्व है कि हम उस पार्टी के सिपाही हैं जहॉं विचारधारा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि देश में हर गॉंव में कांग्रेस के कार्यकर्ता मिलेंगे। उन्होंने कहा कि देश में भले ही शासन भाजपा को हो, लेकिन देश में कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो हर स्थान पर मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता संकल्प लेकर जायें कि जब भी कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडग़े और श्री राहुल गॉंधी आह्वान करें तो सब एकजुटता के साथ उनके हाथ मजबूत करने हेतु संघर्ष में शामिल हो।

नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने सम्बोधित करते हुये कहा कि देश में भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा मुद्दा है और नेता विपक्ष श्री राहुल गॉंधी द्वारा उठाये जाने के बावजूद सरकार इस पर जवाब देने की बजाए चुप बैठी है। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार का पहला मामला नहीं है इससे पूर्व इलेक्टोरल बॉण्ड के माध्यम से 13 हजार करोड़ रूपये का चंदा भाजपा ने लेकर उद्योगपतियों को लाभ पहुॅंचाया था लेकिन आज तक जॉंच नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है, माता-बहिनों को निर्वस्त्र कर हिंसा की गई, किन्तु केन्द्र सरकार मौन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को मणिपुर जाने का समय नहीं मिल रहा है जबकि वहॉं डेढ़ वर्ष से हिंसा जारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जयपुर में ईआरसीपी योजना का उद्घाटन करने आये किन्तु इस परियोजना पर एक रूपया भी भाजपा सरकार ने खर्च नहीं किया, पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के दौरान दो बांध तो पूरे बन गये थे और कार्य जारी था। उन्होंने कहा कि ईसरदा और नवनेरा बांध बनकर तैयार हो गये, इस परियोजना को आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस सरकार ने किया था, जबकि भाजपा ने इसको लटकाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया जा रहा है जिसे देश नहीं सहेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में संविधान बदलने की बात भाजपा कहती थी, किन्तु चुनौती है यह भाजपा बाबा साहेब के संविधान को कभी बदल नहीं पायेगी। एआईसीसी महासचिव श्री सचिन पायलट ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये कहा कि जिस प्रकार आज देश में संविधान के प्रावधानों एवं नैतिकता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उसके विरोध में कांग्रेस पार्टी के सभी नेता एकजुट होकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में सार्वजनिक सम्पतियां चुन-चुन कर व्यक्ति विशेष को देना गलत है, एयरपोर्ट, बंदरगाह, हाईवे, रेल, बिजली घर, खान औने-पौने दाम पर बैंकों से कर्जा दिलाकर व्यक्ति विशेष को दिया जा रहा है जो गलत है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की इस नीति का हम विरोध करते हैं।

विरोध-प्रदर्शन में उपस्थित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राजभवन मार्च में जाने से रोकने हेतु भाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा बेरीकेट लगाकर रास्ता रोकने एवं नेताओं व कार्यकर्ताओं पर गंदे पानी की बौछार किये जाने कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निन्दा करती है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269