Alwar Rajasthan News: शिक्षको की बहाली की मांग

IMG 20241119 WA0034 Alwar Rajasthan news

Alwar Rajasthan News: शिक्षको की बहाली की मांग

अलवर/रैणी: जिला अध्यक्ष मुकेश इंटोली के आहावान पर राज.पंचायती एवं माध्यमिक शिक्षक संघ उप शाखा रैणी के ब्लॉक अध्यक्ष एस एस डाटा राम के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से जोधपुर में निलम्बित किए शिक्षको की बहाली की मांग की गई, ब्लॉक महामन्त्री जे पी शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों पूर्व में शिक्षा मंत्री जी की कार्य प्रणाली का विरोध कर रहे जोधपुर कार्यरत संगठन पदाधिकारी शिक्षिका बेबी नंदा और इनसे पहले अध्यापक शिम्भु सिंह को निलम्बित कर आवाज दबाने की कोशिश की गई थी संगठन की मांग है

कि निलम्बित शिक्षको सरकार जल्द बहाल करे, उक्त ज्ञापन मे ब्लॉक अध्यक्ष एस एस डाटा राम सभा अध्यक्ष भाग चंद बैरवा, महामन्त्री जयप्रकाश शर्मा, नवीन सामरिया,संघठन मंत्री चेतराम मीना कोषाध्यक्ष बबलूराम मीना, अशोक , मोनिका जेफ महिला संयोजिकता,श्याम सुंदर योगी, राजुलाल, शिवलाल,पवन बैरवा रामप्रताप, छोटेलाल बैरवा, मोहन लाल शर्मा, हरिप्रसाद शर्मा प्रबोधक प्रतिनिधि,सुरेश, मुरारीलाल सावरिया कल्लू राम व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269