New Gram Panchayat news Update: बडियाल कलाँ को पंचायत समिति बनाओ संघर्ष समिति – 14वां दिन

IMG 20251207 WA0021 New Panchayat news Update

New Panchayat news Update: बडियाल कलाँ को पंचायत समिति बनाओ संघर्ष समिति – 14वां दिन

बडियाल कलाँ, धांधोलाई: पंचायत समिति बनाने की मांग पर बडियाल कलाँ का संघर्ष लगातार तेज हो रहा है।

आज ग्राम पंचायत धांधोलाई के करीब 60 ग्रामीण क्रमिक अनशन पर बैठे, और यह आंदोलन 14वें दिन भी पूरे जोश के साथ जारी रहा।

संघर्ष समिति के प्रमुख क्रांतिकारी समय सिंह बासड़ा ने बताया कि 23 ग्राम पंचायतों का मजबूत समर्थन आंदोलन को नई ताकत दे रहा है। उन्होंने साफ कहा—

“हम पीछे हटने वाले नहीं, चाहे कितना भी समय लगे।”

संघर्ष समिति अध्यक्ष सियाराम रलावता ने बताया कि आज मातृशक्ति के बड़ी संख्या में पहुंचने से आंदोलन की ऊर्जा दोगुनी हो गई।

सैनी समाज तहसील अध्यक्ष तारा चन्द सैनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द मांगें नहीं मानीं, तो अनशनकारियों की संख्या सैकड़ों में पहुंच सकती है।

सोशल मीडिया प्रभारी पवन भजाक ने कहा कि गांव-गांव से आ रहे युवा, बुजुर्ग और महिलाएँ एक ही बात कह रही हैं—

“मांग पूरी करो, नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा… हम रुकने वाले नहीं, झुकने वाले नहीं।”

धरना स्थल पर भोजन और मूलभूत व्यवस्थाओं में भी लोगों का निरंतर सहयोग मिल रहा है।

संघर्ष समिति सचिव गुलाब सिंह कुशवाह ने बताया कि आज धरना स्थल पर भारी भीड़ और जोरदार नारेबाजी देखने को मिली।

आज क्रमिक अनशन पर रहे प्रमुख लोग:

बसंतीलाल पटवारी, लल्लूराम सैनी, लालाराम (पूर्व सरपंच), विश्राम सैनी, धनपाल सैनी, किशनलाल, छोटेलाल, रामोतार (LIC), सीताराम सैनी, दीनदयाल, राजाराम, कल्याण, भजनलाल (GSS अध्यक्ष), बनवारी, रोहिताश सैनी, पप्पू ठेकेदार, रामलाल, लल्लूराम, रतीराम, हबलूराम सैनी, भोलाराम सैनी, रामजीलाल, डॉ. मनीष, महेन्द्र सैनी बालाजी, अंकित डेंजर, विनोद मिस्त्री, विनोद टेंट वाला, पुरण, सुशील कोलायत, जेपी सैनी, ताराचंद सैनी, रामनारायण, हुकमचंद, कैलाश, रजत सैनी, तेजाराम सैनी (पूर्व सरपंच), ओमप्रकाश, पिटूं माली, अशोक गुरुजी, मुन्शी, सुरेश, दिनेशचंद, पांचुराम, किलाण भैरूजी, रामरूप, कमलेश सेठ, रमेशचंद सैनी आदि।

धरना स्थल पर मौजूद रहे गणमान्य:

सज्जन सिंह (सरपंच प्रतिनिधि नांगल झामरवाड़ा), संतोष कटारिया, शिक्षक नेता देवराज चाड, गोलाडा सरपंच हरीराम सैनी, GSS अध्यक्ष राम प्रताप गोलाडा, सुमेर वकील रलावता, बड़ियाल सरपंच छुट्टन लाल सैनी, भंवर बना मैडी, बब्लू बासड़ा और  अन्य सामाजिक प्रतिनिधि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269