Rajiv Gandhi Yuva Mitra: आज मुख्यमंत्री जी के नाम अलवर जिला कलेक्टर महोदया जी को ज्ञापन दे युवा मित्रों को अटल प्रेरक में समायोजित करवाने की मांग कीः युवा मित्र संघर्ष समिति, राजस्थान
आज उपरोक्त विषय अंतर्गत जिला कलेक्टर महोदया जी को माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम युवा मित्रों को अटल प्रेरक में समायोजित करने को लेकर ज्ञापन दिया गया। बताना चाहेंगे कि पूर्व सरकार द्वारा लगाए गए 5000 युवा मित्रों को वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही इनके परिवारों के पेट पर लात मारने का काम किया जब 2024 आने का सम्पूर्ण भारत के कोने कोने में खुशियां मनाने की तैयारी चल रही थी उसी दौरान भजनलाल सरकार ने सत्ता में आते ही बिना सोचे समझे एक काला आदेश निकाल कर 5000 युवाओं को बेरोजगार कर दिया और सभी के घरों में जल रहे चूल्हो को भुजा दिया। सोचिए जब कोई परिवार किसी त्यौहार आने की खुशियां मना रहा हो और उस घर में कोई मौत हो जाए तो उस परिवार के ऊपर क्या बीतती होगी कुछ इसी प्रकार हम प्रदेश के युवा मित्रों के साथ भी कुछ ऐसा ही भजनलाल सरकार ने किया।
उसके बाद हमने 72 दिनों तक आंधी, बारिश, ठंड में राजस्थान की राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर भूखे प्यासे रह कर गुजारे हैं और सरकार से सभी महिला, दिव्यांग, व प्रदेश के युवा मित्रों ने हाथ जोड़कर निवेदन किया और करते आ रहे हैं साथ ही बताना चाहते हैं कि इस दौरान हमारे 2 साथी मानसिक तनाव के कारण अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर चुके हैं, उसके बावजूद सरकार ने अभी तक किसी भी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया है जाने सरकार और कितने ही युवा साथियों की जान लेना चाहती हैं।
पिछले वर्ष भी किसी भी युवा मित्र साथी के घर में नव वर्ष नहीं मनाया गया और नहीं होली, या दिवाली मनाई गई है और प्रदेश के सभी युवा मित्रों ने इस इस बार भी निर्णय लिया कि किसी के घर में नववर्ष नहीं मनाया जाए। प्रदेश अध्यक्ष संजय मीणा जी का कहना है कि युवा मित्रों का नववर्ष उसी दिन होगा जिस दिन ये सरकार सभी का रोजगार वापस लौटाएगी।
हम सरकार से निवेदन करते हैं कि अभी प्रदेश के युवाओं के लिए राज्य सरकार ने 11,500 अटल प्रेरक लगाने का निर्णय लिया गया है जो राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे जो कि वास्तविकता में स्वागत योग है और जिसका संघर्ष समिति भी इस फैसले का स्वागत ओर धन्यवाद करती हैं और निवेदन करती हैं कि यही कार्य युवा मित्रों द्वारा केंद्र और राज्य की योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य कर रहे थे। इसलिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी आपसे निवेदन है कि इस भर्ती में युवा मित्रों का समायोजन करते हुए 5000 परिवारों की खुशियों को वापस लौटाने का कार्य करे संघर्ष समिति एवं प्रदेश का प्रत्येक युवा आपका जीवन भर ऋणी रहेगा।