Bjp Vs Congress: भजनलाल सरकार की सख्त कार्रवाई से अवैध खनन पर लगाम, 24% बढ़ा खनन राजस्व — अविनाश गहलोत ने कांग्रेस को घेरा

1751644432394 Bjp Vs Congress

Bjp Vs Congress: भजनलाल सरकार की सख्त कार्रवाई से अवैध खनन पर लगाम, 24% बढ़ा खनन राजस्व — अविनाश गहलोत ने कांग्रेस को घेरा

जयपुर, 4 जुलाई : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में अवैध खनन पर की जा रही प्रभावी कार्रवाई के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रदेश सरकार की सक्रियता से खनन राजस्व में 24 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वर्ष 2023-24 में जहां राज्य को 7,460 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, वहीं अब यह बढ़कर 9,228 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

मंत्री श्री गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हालिया बयान को “बचकाना और भ्रामक” करार देते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में अवैध खनन चरम पर था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय खुद उनके विधायक अपने खान मंत्री को “खान माफिया” कहा करते थे और पत्र भी लिखे गए थे।

उन्होंने सवाल उठाया कि कनकांचल में संत विजयदास जी के 551 दिन के लंबे आंदोलन और आत्मदाह के समय अशोक गहलोत कहां थे? उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकार सिर्फ खोखले वादे करती रही, जबकि हमारी सरकार ने ज़मीनी स्तर पर काम करके दिखाया है।”

श्री गहलोत ने बताया कि मौजूदा सरकार ने बजरी खनन के क्षेत्र में पारदर्शिता के साथ काम करते हुए अब तक 255 प्लॉट्स को सफलतापूर्वक दो हजार करोड़ रुपये के प्रीमियम पर नीलाम किया है। वहीं, कांग्रेस शासन में एक भी नया पट्टा नीलाम नहीं किया गया था।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है और बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसने में सरकार सफल रही है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से अपील की कि वे झूठी बयानबाजी करने के बजाय अपने कार्यकाल की अवैध गतिविधियों और घोटालों पर आत्मचिंतन करें।

निष्कर्षतः, श्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अब सत्ता से बाहर है और “लूट नहीं कर पाने की पीड़ा” में है, लेकिन जनता अब उनके झूठ और इरादों को भलीभांति पहचान चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269