Jaipur news today update: गार्डन बाजार में सभी आयु वर्ग के लोगों का उत्साह

1727680484684 Jaipur news today update
google.com, pub-1662099916142516, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Jaipur news today update: गार्डन बाजार में सभी आयु वर्ग के लोगों का उत्साह

प्लांट लवर दीप कंवर ने की शिरकत

जयपुर: पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और विभिन्न प्रकार के पौधों से लोगों को परिचित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को जवाहर कला केन्द्र में तीन दिवसीय गार्डन बाजार का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के पौधों के प्रेमियों का शानदार उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर प्लांट लवर दीप कंवर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने रेंट ओ फ्लोरा इंस्टॉल नंबर 27 पर दिनेश शर्मा और राजीव अग्रवाल से मुलाकात की और बोनसाई पौधों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राजीव अग्रवाल का इस गार्डन बाजार में आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया। दीप कंवर ने गार्डन बाजार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और आयोजकों का भी धन्यवाद किया।

1727680471179 Jaipur news today update

दीप कंवर ने गार्डनिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह न केवल हमें मानसिक शांति देती है, बल्कि हमारे पर्यावरण को भी स्वस्थ रखती है। पौधे लगाने से वायु की गुणवत्ता में सुधार होता है और हमारे चारों ओर हरियाली बढ़ती है। इस गार्डन बाजार के माध्यम से लोगों को पौधों की देखभाल और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का एक अच्छा अवसर मिला है।

default Jaipur news today update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269