Congress Rajasthan news: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गॉंधी की जयंती के अवसर पर आज प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न हुये

IMG 20240820 WA0468 Congress Rajasthan news
google.com, pub-1662099916142516, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Congress Rajasthan news: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गॉंधी की जयंती के अवसर पर आज प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न हुये

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि आज प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के साथ ही समाज कल्याण, साम्प्रदायिक सौहार्द्र कायम करने, विज्ञान एवं तकनीकी तथा महिलाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका तथा युवाओं के लिये करने योग्य कार्यों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

IMG 20240820 WA0470 Congress Rajasthan news

चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गॉंधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्व. श्री राजीव गॉंधी के जीवन दर्शन पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई। विचार गोष्ठी में उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि स्व. श्री राजीव गॉंधी ने 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार प्रदान कर देश की उन्नति में एवं लोकतंत्र को मजबूत करने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की, साथ ही सत्ता का विकेन्द्रीकरण करने हेतु देश की पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करते हुये 73वें व 74वें संविधान संशोधन की नींव रखी। उन्होंने कहा कि स्व. श्री राजीव गॉंधी ने देश में आधुनिकीकरण की नींव रखी तथा आज का विकसित भारत जिस तकनीक एवं प्रौद्योगिकी के आधार पर दुनिया में पहचान रखता है उसका श्रेय स्व. श्री राजीव गॉंधी को जाता है। उन्होंने कहा कि स्व. श्री राजीव गॉंधी ने देश में शिक्षा क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिये क्रांतिकारी कदम उठाते हुये जवाहर नवोदय विद्यालयों की नींव रखी जिसके तहत् गॉंवों एवं दूर-दराज के ईलाकों में उत्कृष्ट शिक्षा छात्रों को मिल सकी। उन्होंने कहा कि स्व. श्री राजीव गॉंधी ने हमेशा देश की तरक्की एवं विकास के लिये कार्य किया तथा स्वयं का नुकसान होने पर भी देश हित में राजनीतिक निर्णय लेने में कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि स्व. श्री राजीव गॉंधी ने मणिपुर एवं असम राज्यों में शांति समझौते कराये तथा मिजोरम व अरूणाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया। साथ ही पंजाब में शांति स्थापना हेतु महत्वपूर्ण कार्य किये, जबकि इनसे राजनैतिक नुकसान तो हुआ, किन्तु सभी निर्णय देश हित में लिये गये। उन्होंने कहा कि एक तरफ स्व. श्री राजीव गॉंधी जो राजनैतिक नुकसान की परवाह किये बगैर देश हित में निर्णय लेते थे, लेकिन आज केन्द्र व प्रदेश में ऐसी सरकारों का शासन है जो स्वयं की राजनीति चमकाने तथा राजनैतिक लाभ के लिये देश का नुकसान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश की फासीवादी सरकार के विरूद्ध यदि कोई आवाज उठा रहा है तो वे उन्हीं स्व. श्री राजीव गॉंधी के सुपुत्र श्री राहुल गॉंधी हैं जिनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भाजपा की केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध लगातार संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी इसलिये बढ़ गई है क्योंकि देश और समाज में विघटन पैदा करने वाले तत्व सत्ता का संरक्षण प्राप्त किये हुये हैं तथा सत्ता प्राप्ति के लिये भाजपा देश हित में निर्णय लेने की बजाये राजनैतिक लाभ हेतु केन्द्र में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता आज इस संकल्प के साथ जायें कि स्व. श्री राजीव गॉंधी के दिखाये हुये मार्ग पर चलते हुये अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा की केन्द्र सरकार की गलत नीतियों एवं गलत कार्यों को जनता के बीच उजागर करते हुये भाजपा को देश व प्रदेश की सत्ता से हटाने हेतु जुट जाये।

विचार गोष्ठी में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास, पूर्व विधायक श्री संयम लोढा, समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व चेयरमेन डॉ. अर्चना शर्मा एवं प्रोफेसर परेश व्यास ने भी स्व. श्री राजीव गॉंधी के जीवन दर्शन एवं देश की उन्नति हेतु उनके द्वारा किये गये कार्यों पर अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी. डी. कल्ला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रामबिलास चौधरी, श्री घनश्याम मेहर, श्री रमेश खण्डेलवाल, महासचिव श्री रामसिंह कस्वा, श्री जसवंत गुर्जर, स्वर्णिमत चतुर्वेदी, श्री देशराज मीणा, श्री मोहन डागर, श्री इन्द्राज गुर्जर, श्री राजेश चौधरी, श्रीमती प्रतिष्ठा यादव, श्री पुष्पेन्द्र भारद्वाज, सचिव श्री भूराराम सिरवी, श्री नरेश चौधरी, श्री सूरज बागड़ा, श्री गिरिराज खण्डेलवाल, श्री छोटू मीणा, श्रीमती अनीता मीणा, श्रीमती विभा माथुर, विधायक श्री रफीक खान, श्री अमीन कागजी, श्री प्रशांत सहदेव शर्मा, श्री अनिल शर्मा, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री नमोनारायण मीणा, पूर्व सांसद श्री अश्कअली टाक, पूर्व मंत्री श्री बृजकिशोर शर्मा, श्रीमती शकुंतला रावत, श्री बाबूलाल नागर, श्री वीरेन्द्र बेनीवाल, पूर्व विधायक श्रीमती कृष्णा पूनियां, श्रीमती गंगादेवी वर्मा, श्री नवरंग सिंह, डॉ. अर्चना शर्मा, श्री मुमताज मसीह, जयपुर शहर जिला अध्यक्ष श्री आर. आर. तिवाड़ी, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक श्री हेमसिंह शेखावत, श्री राजेन्द्र यादव, श्री धर्मेन्द्रसिंह राठौड़, श्री राजीव अरोड़ा, श्री रामसिंह राव, श्रीमती मंजू शर्मा, श्री संदीप शर्मा, श्री सत्येन्द्र भारद्वाज, श्री हरसहाय यादव, श्री मोहम्मद शरीफ, श्री जयकिशन, श्री अब्दुल हफीज जयपुरी, श्री सी. एल. यादव, श्री अब्दुल अजीज मंसूरी, श्री राजेश कटारा, श्री राजीव त्रेहन, श्री महेन्द्रसिंह खेड़ी, श्री प्रद्युम्रसिंह राठौड़, श्री शरीफ खान, श्री शकुंतला शर्मा, श्री सी. पी. शर्मा, श्री गोपाल नावरिया, श्री राजेन्द्र शर्मा सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

default Congress Rajasthan news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269