प्रदेश में ईडब्ल्यूएस EWS के अधिकारों के लिए एक विशाल आंदोलन की चेतावनी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात
जयपुर: EWS न्याय मंच के संयोजक लक्ष्य प्रताप सिंह व एनएसयूआई NSUI राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अक्षय सिंह तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर उन्हें राजस्थान में ईडब्ल्यूएस EWS सरलीकरण के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें वर्तमान में ईडब्ल्यूएस EWS आरक्षण से जुड़ी अन्य विसंगतियों से अवगत करवाया तथा प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों में ईडब्ल्यूएस EWS आरक्षण लागू करने से संबंधित मांग पर *ईडब्ल्यूएस EWS न्याय मंच* का समर्थन करने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र की सरकार को भी राजस्थान राज्य की तर्ज पर ईडब्ल्यूएस EWS की विसंगतियों को दूर करना चाहिए।
ईडब्ल्यूएस EWS न्याय मंच वर्तमान में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आने वाले छात्रों के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश, छात्रवृत्ति प्रदान करने, तथा राजनीतिक क्षेत्र में भी ईडब्ल्यूएस EWS के प्रतिनिधित्व से संबंधित विभिन्न विषयों पर पूरे प्रदेश में कार्य कर रहा है। जल्दी ही संगठनात्मक कार्यकारिणी की घोषणा करके पूरे प्रदेश में ईडब्ल्यूएस EWS के अधिकारों के लिए एक विशाल आंदोलन किया जाएगा।
रिपोर्ट: जीतेन्द्र कुमार मीना – Rajastha Tv News- राजस्थान टीवी न्यूज़