Sushila Meena News: प्रतापगढ़ कलेक्टर ने रेडियो पर करा विलक्षण प्रतिभा सुशीला मीणा से संवाद

IMG 20241226 WA0021 Sushila Meena News

Sushila Meena News: प्रतापगढ़ कलेक्टर ने रेडियो पर करा विलक्षण प्रतिभा सुशीला मीणा से संवाद

जयपुर, 26 दिसंबर: प्रतापगढ़ जिले की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें सम्मान देने के उद्देश्य से प्रतापगढ़ के रेडियो पर प्रत्येक रविवार को “हौसलों की उड़ान” कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया जिले की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं से संवाद करते है ताकि उनकी प्रेरक कहानियों से जिलेवासियों को प्रोत्साहन मिल सके। इसे जिला कलक्टर प्रतापगढ़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल @Dmpratapgarh पर भी देखा जा सकता है।

इसी कड़ी में जिला कलक्टर ने प्रतापगढ़ जिले की नन्ही प्रतिभा सुशीला मीणा से संवाद किया। हाल ही में सोशल मीडिया पर सुशीला का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था। लोगों ने उनकी गेंदबाजी को काफी सराहा। उनके वीडियो को क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, जहीर खान जैसे महान क्रिकेटरों ने भी साझा किया, जिससे सुशीला की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली और जिले का नाम रोशन हुआ।

कार्यक्रम में सुशीला ने बताया कि वह हर रोज़ 2 घंटे प्रैक्टिस करती हैं और पढ़ाई भी करती हैं, जिसमें गणित उनका पसंदीदा विषय है। सुशीला की इच्छा है कि उनके गांव के बच्चों को भी खेल में आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहती हैं कि उनके साथ की लड़कियां भी आगे बढ़ें ।

इसके अलावा जिला कलेक्टर ने सुशीला के पिता से भी बातचीत की, जिन्होंने कहा कि उनका हमेशा से यही मानना है कि बच्चों को सपोर्ट करना चाहिए और उन्हें खेलों में भाग लेने का पूरा अवसर देना चाहिए। उन्होंने कभी अपने बच्चों को खेल से रोका नहीं और हमेशा उनका उत्साहवर्धन किया।

“हौसलों की उड़ान” कार्यक्रम का उद्देश्य जिले की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी सफलता की कहानी से अन्य लोगों को प्रेरित कर सकें और यह सुनिश्चित कर सकें कि अधिक से अधिक युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रयासरत रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269