Naresh Meena News: न्याय के लिए संर्घष करता रहूंगा -प्रहलाद गुंजल
लबान रेल्वे स्टेशन पर सर्व समाज की बैठक आयोजित
लबान रेल्वे स्टेशन पर सर्व समाज की हनुमान मंदिर में आयोजित बैठक में संम्बोधित करते हुए प्रहलाद गुंजल ने कहा कि समरावता गांव के लोगों के न्याय के मुआवजा देने,निर्दोषों की रिहाई शीघ्र करने,व न्यायिक जांच के लिए रिटायर न्यायधीशों से करवाने की मांग जब तक राज्य सरकार नही मानेगी तब तक संर्घष जारी रखूगा राज्य सरकार को जमकर कोसा साथ ही ही नगर फोर्ट पर आयोजित 29 दिसम्बर को आयोजित महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य किशनचंद्र वर्मा,देईखेडा सरपंच राजकुमार मीना, पार्षद उमेश मीना,खरायता सरपंच बद्रीलाल मीना, अशोक मीना,नरेंद्र बहडावली,रवि मीना लबान, गोविन्द मीना गुहाटा, जुगराज मीना, यशवंत मीना चमावली, मुकेश कोडप, महेश मीना लबान, राम-लक्ष्मण , चेतन चहीचा, राकेश मीना,लखन मीना आदि ने संबोधित किया इस दौरान बैठक के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा।