Rajasthan Tv News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल तीसरी बार लेंगे शपथ, प्रदेश भाजपा कार्यालय में होगी आतिशबाजी:- मुकेश पारीक

IMG 20240608 WA0129 scaled Rajasthan Tv News

Rajasthan Tv News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल तीसरी बार लेंगे शपथ, प्रदेश भाजपा कार्यालय में होगी आतिशबाजी:- मुकेश पारीक

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के अवसर पर राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर मनाया जाएगा जश्नः- मुकेश पारीक

जयपुर, 8 जून 2024: भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने कहा कि लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। देशभर में एनडीए की जीत के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। रविवार को राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय में उत्सव मनाया जाएगा। पारीक ने बताया कि रविवार शाम 7 बजे एक ओर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, वहीं दूसरी ओर प्रदेश भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी की जाएगी। शहर भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा आमजन के साथ खुशियां मनाई जाएगी और मिठाई बांटी जाएगी। मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर भाजपा प्रदेश कार्यालय को रोशनी से जगमग किया गया है। भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो सफर शुरू किया वो 2019 के बाद अब 2024 में लगातार जारी है। भाजपा एनडीए के समर्थन में सरकार बनाने जा रही है। आज देशभर के विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना और लक्ष्य दलित, वंचित और शोषित वर्ग के उत्थान के साथ महिला, युवा और गरीब का कल्याण करना है। पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में हर वर्ग के विकास और उत्थान के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया। इसलिए भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ आमजन में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर खुशी है।

रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार- Rajasthan Tv News- राजस्थान टीवी न्यूज़ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269