Rajasthan congress news: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से आज लोकसभा क्षेत्रों से नवनिर्वाचित सांसद ने शिष्टाचार भेंट की
जयपुर, 06 जून: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से आज दौसा लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद श्री मुरारी लाल मीणा, कोटा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्री प्रहलाद गुंजल, पाली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रही श्रीमती संगीता बेनीवाल ने शिष्टाचार भेंट की।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि इस अवसर पर बूंदी विधायक श्री हरि मोहन शर्मा, हिण्डोली विधायक व पूर्व मंत्री श्री अशोक चांदना, केशोरायपाटन विधायक श्री सी. एल. प्रेमी, किशनगढ़
विधायक डॉ. विकास चौधरी, विधायक श्री चेतन पटेल, हिण्डोन विधायक श्रीमती अनीता जाटव, कोटा देहात जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री भानु प्रताप सिंह, झुंझुनूं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री दिनेश सुण्डा, विधानसभा चुनाव में रामगंजमण्डी से प्रत्याशी रहे श्री महेंद्र राजोरिया, कोटा दक्षिण से प्रत्याशी रही श्रीमती राखी गौतम, लाडपुरा से प्रत्याशी रहे श्री नईमुद्दीन गुड्डू, विधानसभा चुनाव में पुष्कर से कांग्रेस प्रत्याशी रही श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, झोटवाड़ा से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे श्री अभिषेक चौधरी, एनएसयूआई की ऋतु बराला सहित कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से भेंट की तथा प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सफलता पर बधाई दी। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एकता के साथ कांग्रेस के प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में विजई बनाने हेतु कठिन परिश्रम एवं मेहनत की है जिसके लिए सभी साधुवाद के पात्र है।
रिपोर्टर: अनिल कुमार