News Update: उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मण्डल की डीसीएम का हुआ आयोजन
देश के यातायात में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय रेल के सबसे मजबूत कर्मचारी संगठन उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के जयपुर मंडल कार्यालय पर आज डिविजनल काँसिल मीटिंग (डीसीएम) का आयोजन किया गया। इस डीसीएम मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष विनोद मेहता ने भाग लिया। डीसीएम मीटिंग में विभिन्न मुद्दो पर सभी से विस्तृत चर्चा की गई जिसमें रेल कर्मचारियो की मुख्य मांग न्यू पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाने पर चर्चा की है इसी दौरान यूपीआरएमएस के जोनल अध्यक्ष विनोद मेहता ने भारतीय रेल के इतिहास में नेशनल फेडरेशन ओर इंडियन रेलवेमेंस ओर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के संघर्ष को याद दिलवाते हुए अपनी उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया और बताया कि इस रेल इतिहास में बोनस ,महंगाई भत्ता, छुट्टियां आदि की संघर्ष के बाद जीत सिर्फ और सिर्फ एन एफ आई आर के बदौलत आसान हुई है ओर सभी कर्मचारियो से आने समय मे होने वाले मान्यता चुनाव में पूरे जोर शोर से मेहनत कर यूपीआरएमएस को पुनः जीत दिलवाने के लिए आव्हान किया। मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बोला कि हमारे साथीयो को आने वाली समस्याओं के समाधान लिए सबसे ज्यादा प्रयासरत रहने वाला संगठन मजदूर संघ है जिसकी बदौलत मजदूर संघ में ज्यादा से कमर्चारी अपना विश्वास रखते है और आगामी समय मे होने वाले मान्यता चुनाव में हम बहुत बड़ी जीत दर्ज करने वाले है साथ ही मण्डल अध्यक्ष ने विनोद मेहता को सभी शाखा पदाधिकारीयो के माध्यम से आश्वस्त किया कि पूरे जोन में यूपीआरएमएस को सबसे ज्यादा लीड जयपुर मंडल की तरफ से होगी। इस दौरान आये शाखा पदाधिकारियों ने अपनी अपनी शाखा में आ रही परेशानियों से अवगत करवाया और साथ ही अपनी उपलब्धियों से जोनल अध्यक्ष को अवगत करवाया जयपुर शाखा के अध्यक्ष याकत अली ने विश्वास दिलाया कि जयपुर मंडल में कैरिज एवं वैगन विभाग की हर समस्या के लिए यूपीआरएमएस हर समय खड़े रहते है और हमारी समस्याओं का हल करवाते है इसलिए हमारे सभी कर्मचारी अपने पूरे मन के साथ मान्यता चुनाव में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के साथ खड़े है । इस डीसीएम मीटिंग में मंडल पदाधिकारी मोहन पुनिया दीपक वर्मा मनीष शर्मा लोकेश कसाना शाखा पदाधिकारी याकत अली अनिल चौधरी महेश शर्मा अर्जुन कुमावत देवेंद्र सिंह चौहान जीताराम चौधरी राजेश गुर्जर निकेन्द्र सिंह चौहान लोकेंद्र सिंह बिमलेश शर्मा सरोज धाकड़ गुलाब चंद सोहन मीना अनवर हुसैन पवन सेन शैलेन्द्र तिवारी किशन मीना राजेश जांगिड़ तेजराम माली रमेश निठारवाल पृथ्वी सिंह यादव जगदीश यादव श्रवण यादव मुकेश शर्मा ओमप्रकाश सैनी रूप चंद सुधीर उपाध्याय नवनीत गुर्जर सहित सभी ब्रांचों के पदाधिकारी शामिल हुए।
रिपोर्ट: जितेंद कुमार मीणा