Dimple Meena hatyakand: डिंपल मीणा हत्याकांड प्रकरण, महिला आयोग पहुंचा

IMG 20240617 WA02182 Dimple Meena hatyakand

Dimple Meena hatyakand: डिंपल मीणा हत्याकांड प्रकरण, महिला आयोग पहुंचा

जयपुर: करौली जिले टोडाभीम हिंडौन सिटी दादनपुर गांव में बीतें महिने एक नाबालिग मुखबधिर बालिका डिंपल हत्याकांड प्रकरण को लेकर करौली पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से असंतोष सामाजिक संगठनों ने राष्ट्रीय महिला आयोग की शरण ली, राष्ट्रीय मीणा महिला महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल , राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू जेफ की अध्यक्षता में सोमवार को डिंपल मीणा हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच सहित, घौर अपराध पर पुलिस प्रशासन का बिना जांच-पड़ताल किए सुनियोजित तरीके से मामले को दबाने रहस्य मय घटाना क्रम को लेकर तमाम बिंदुओं पर महिला मोर्चा ने वार्तालाप संवाद किया इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा से मिले, रेखा शर्मा से डिंपल प्रकरण में विस्तृत पर चर्चा हुई

राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने पुलिस महकमे द्वारा निर्दोष डिंपल के माता-पिता की गिरफ्तारी की आलोचना भी की दोहरान राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष शर्मा ने इस प्रकरण में मुख्यमंत्री से वार्तालाप कर पीड़ित परिवार को न्याय की मांग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269