Dimple meena case: पिपल्दा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने डिंपल मीणा को न्याय दिलाने को लेकर उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन दिया

IMG 20240611 WA0110 Dimple meena case

Dimple meena case: पिपल्दा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने डिंपल मीणा को न्याय दिलाने को लेकर उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन दिया

सर्वसमाज के युवाओं ने अम्बेडकर सर्किल पर गाडी टायर जलाकर रोष प्रकट कर राजस्थान पुलिस मुर्दाबाद, राजस्थान सरकार होश में आओ, डिम्पल मीणा के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और युवाओं का कहना है की करौली, राजस्थान की बेटी/बहिन डिंपल मीणा जो बोल नहीं सकती, सुन नहीं सकती उसके साथ कुछ दरिंदो द्वारा दुष्कर्म करके जिन्दा जला दिया जाता है और 11 दिन तक पीड़ित डिम्पल मीणा अस्पताल में भर्ती रहती है

उस दौरान राजस्थान पुलिस के सामने उन दरिंदो की फोटो के माध्यम से अंगुली रखकर पहचान की जाती है लेकिन उसके बाद भी उन दरिंदो की गिरफ्तारी नहीं की जाती है बल्कि उनको बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है क्या कारण है एक महीना हो चूका ये अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है या तो इसमें बड़े नेताओं का हाथ है लेकिन इन सबका पर्दापास करके रहेंगे और डिम्पल मीणा को न्याय दिलाकर ही रहेंगे!युवाओं ने चेतावनी दी की पुरे राजस्थान के युवा सर्वसमाज के साथ मिलकर उग्र आंदोलन की तैयारी करेंगे जिसकी कल्पना राजस्थान सरकार नहीं कर सकती!इस दौरान अनिल पंकज, शिवप्रकाश नागर, दिलीप राणावत,जुगल मीणा नीमसरा,निरंजन योगी, हेमराज रामपुरिया, आदि युवा उपस्थित रहे 

रिपोर्ट: जीतेन्द्र कुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269