Dausa News: श्री देवनारायण भगवान व भौणा जी महाराज मंदिर पर गुर्जर समाज का नववर्ष स्नेही मिलन समारोह एवं पोसबडा बड़ा महोत्सव आयोजित
दौसा: आभानेरी मे शनिवार को श्री देवनारायण भगवान व भौणा जी महाराज मंदिर पर गुर्जर समाज का नववर्ष स्नेही मिलन समारोह एवं पोसबडा बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय बैंसला रहे बैसला ने काह की या तो सरकार आरक्षण को नवी अनुसूची में डलवाए व देवनारायण योजना का हमें पूरा लाभ मिले हमारे पिछले केशव को वापस ले हमारे समाज को प्रमोशन मेय बी लाभ मिलना चाहिए नहीं तो हम इसी क्षेत्र में एक बड़ी महापंचायत का आयोजन कर आंदोलन का आगाज करेंगे अभी तक हमने हमारे 73 भाइयों की जान गवाही है हमें और भी जाने गवानी पड़ेगी तो भी हम पीछे नहीं हटेंगे आंदोलन में सबसे आगे संघर्ष समिति के लोग रहेंगे कार्यक्रम में पूर्व विधायक गजराज खटाना ने कहा कि यह सरकार गुर्जर समाज के साथ छलावा कर रही है पिछली सरकार ने गुर्जर समाज को जो लाभ दिया था उससे वंचित कर रही है,
आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष भूराभगत ने कहा कि हम एक मे संगठित रहेंगे तभी हम आगे बढ़ पाएंगे हम युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे सरकार को हमारी पूरी नौकरियां देनी होगी नहीं तो हम एट का जवाब पत्थर से देंगे ,कार्यक्रम में आरक्षण संघर्ष समिति की जिला अध्यक्ष भूपेश पंचोली, राजेश रुणीजा, प्रधान प्रतिनिधि महादेव खुटला, आरक्षण संघर्ष समिति बांदीकुई संयोजक मोहर सिंह माल, महासभा के अध्यक्ष बाबूलाल छावडी,चतरसिह बासडा, पूर्व पार्षद रतन पटेल, रिटायर प्रोफेसर मुन्नालाल गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष मानसिंह चौहान, चरण सिंह बैंसला,पूर्व सरपंच राम सिंह महाणा, भागवत बांसड़ा, विजय सिंह मोराडी, कुलदीप डोई, एडवोकेट सुमर सिंह रलावता, जय सिंह मानोता, प्रधानाचार्य प्रभु दयाल गुर्जर, महेंद्र मास्टर, राघवेंद्र सिंह पंवार, उदयभान सिंह पटेल, मुकेश माल, सरपंच विश्राम नूरपुर, शंभू दयाल कसाना, सुमर सिंह सालावास, जीतू माल, छगन शिमला, अमरसिंह महाणा, राजाराम पीटीआई, पूर्व पार्षद मुकेश माल, हरदयाल नेता, सैकड़ो की संख्या मौजूद