Train accident: हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस झारखंड के चक्रधरपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत,60 घायल
कोलकाता/झारखंड (न्यूज एशिया): मंगलवार सुबह-सुबह एक और ट्रेन हादसा हो गया। हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस सुबह करीब 4:45 बजे झारखंड के चक्रधरपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शुरुआत में हादसे की वजह से ट्रेन के कम से कम 18 कमरे पटरी से उतर गए. हादसे में एक व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी है. कम से कम 60 यात्री घायल हो गये. आशंका है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है. रेलवे ने पहले ही दुर्घटनास्थल पर बचाव दल भेज दिया है। युद्धकालीन ऑपरेशन में बचाव कार्य शुरू हो गया है. 18 कमरे पंक्तिबद्ध हैं, जिनमें से 16 यात्री कमरे हैं। बाकी दो में से एक ट्रेन का पावर रूम और दूसरा पेंट्री कार है। घायल यात्रियों को दुर्घटनास्थल से निकालकर इलाज के लिए चक्रधरपुर भेजा गया. हादसा कैसे हुआ ये अभी साफ नहीं हो पाया है. हालांकि, एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि जिस जगह पर मुंबई जाने वाली ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसके पास एक मालगाड़ी भी खड़ी थी। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन दोनों हादसों का आपस में कोई संबंध है या नहीं. रेलवे ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. झारखंड में ट्रेन हादसे के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के कई स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर पहले ही जारी किए जा चुके हैं. हावड़ा स्टेशन के लिए 9433357920 और 03326382217, चक्रधरपुर स्टेशन के लिए 06572290324, राउरकेला स्टेशन के लिए 06587 238072 और रांची स्टेशन के लिए 06512787115 किया गया है।