Public Problem: बीजवाड़ चौहान में बारिश का पानी स्कूल और पशु चिकित्सालय के रास्ते में बना मुसीबत, ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी
बीजवाड़ चौहान गांव में बरसात का पानी सरकारी स्कूल और पशु चिकित्सालय के रास्तों में भरा हुआ है। बच्चों और ग्रामीणों को स्कूल व अन्य कार्यालयों तक पहुंचने में समस्या। स्थानीय ग्रामीणों ने अधिकारियों से समाधान की मांग की, नाकाम रहने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
बीजवाड़ चौहान: बारिश का पानी स्कूल और पशु चिकित्सालय के रास्ते में बना मुसीबत
बीजवाड़ चौहान (मुंडावर), राजस्थान टीवी न्यूज़ संवाददाता: देवराज मीणा
बीजवाड़ चौहान गांव में सरकारी स्कूल तक जाने वाले रास्ते और पशु चिकित्सालय परिसर में बारिश का पानी भरा हुआ है, जिससे बच्चों और ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है।
पशु चिकित्सालय के ऊपर 11 हजार वोल्ट की हाईवोल्टेज बिजली लाइन गुजर रही है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना का खतरा बना हुआ है। अस्पताल के चारों तरफ पानी भरा होने के कारण मरीजों और ग्रामीणों की आवाजाही मुश्किल हो गई है।
इस मार्ग पर आदर्श पीएससी, ग्राम पंचायत कार्यालय, महात्मा गांधी माध्यमिक स्कूल, पटवार भवन, कृषि सेवा केंद्र और जल आपूर्ति कार्यालय स्थित हैं। यह रास्ता नीमराना, शाहजहांपुर कस्बों सहित कई गांवों को जोड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत और संबंधित अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया, लेकिन समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया। स्कूल के बच्चे भी पानी भरे मार्ग के कारण स्कूल जाने से कतराते हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जा सकता है।