राजकीय महाविद्यालय इटावा के छात्रों ने महाविद्यालय में व परीक्षा फॉर्म में हुई 100 प्रतिशत पीस बढ़ोतरी को कम करने हेतु मांग को लेकर कॉलेज में करीब एक घंटे तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी छात्र व छात्राएं ने प्राचार्य रामदेव मीणा को और विश्वविद्यालय के नाम का ज्ञापन दिया। छात्र नेता अनिल पंकज ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय द्वारा इसी वर्ष नई शिक्षा नीति के अनुसार सेमेस्टर प्रणाली लागू की गई है
राजस्थान में एक दूसरा विश्वविद्यालय जिसमें सेमेस्टर प्रणाली लागू की गई है पूर्व में विद्यार्थी जिस सब्जेक्ट की पूरे वर्ष भर की फीस अदा करता था वह आज दो अलग-अलग सेमेस्टर में वही पीस वसूली जा रही है इस प्रकार से सभी विद्यार्थियों पर एक अतिरिक्त भार पीस का पड़ चुका है जिस प्रकार से परीक्षा पैटर्न को सेमेस्टर में आधा-आधा किया है उसी प्रकार फीस को भी आधा आधा किया जाए राजकीय महाविद्यालय इटावा अनिल पंकज ,चेतन कुमार , देवेन्द्र शेरावत,देवेंद्र हाड़ा ,निरंजन योगी अंकित मीना ललित अविनाश कुलदीप राठौर धर्मराज चिराग सोनू अजय आकांक्षा प्रियंका , कोमल , पिस्ता , पायल, गायत्री, निशा ,कृष्णा इन सभी विद्यार्थियों ने अपनी मांग रखी कि विद्यार्थीयों की फीस को पूर्व की भाती किया जाए नहीं तो आगामी दिनों में समस्त छात्र शक्ति उग्र प्रदर्शन करेगी।
रिपोर्टर: जितेंद्र मीणा