- सेमिनार के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की गई। आयोजन की सफलता में थांग-ता स्टेट एसोसिएशन (राजस्थान) के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और स्वयंसेवकों की भूमिका उल्लेखनीय रही।
Jhunjhunu News: झुंझुनू में थांग-ता स्टेट रेफरी सेमिनार का सफल आयोजन, खेलों में तकनीकी दक्षता पर जोर

Jhunjhunu News: झुंझुनू में थांग-ता स्टेट रेफरी सेमिनार का सफल आयोजन, खेलों में तकनीकी दक्षता पर जोर
झुंझुनू जिले के बगड़ स्थित स्पोर्ट्स ज़ोन एकेडमी में 12 व 13 जुलाई को थांग-ता स्टेट रेफरी सेमिनार एवं प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस आयोजन का उद्देश्य राज्यभर के रेफरीज़ को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर खेल को अधिक व्यवस्थित और आधुनिक स्वरूप देना था।
सेमिनार के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एडिशनल एस.पी. श्री देवेंद्र सिंह राठौड़ रहे। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ खेल अधिकारी मालती चौहान, थांग-ता फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विनोद शर्मा, राज्य अध्यक्ष ललिता कुछल, प्रवक्ता हिमांशु सिंह, दिक्षांत मीणा (कर्णी कृपा स्कूल), बंकट शर्मा, सूर्या कांत सिंह, शशिकांत सिंह, नेशनल रेफरी तरुण कुमार, सोनू वर्मा, राज्य सचिव कोमल कंवर, उम्मेद सिंह, ब्रजराज सिंह, राकेश सैनी और मुकेश योगी सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।
समापन समारोह 13 जुलाई को उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद आबूसरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। उन्होंने खेलों में अनुशासन, तकनीकी ज्ञान और प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित किया। वहीं पीआरओ हिमांशु सिंह ने कार्यक्रम की सफलता और थांग-ता के भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।