जयपुर कार्यकर्ता सुनवाई: 75 प्रकरणों का निस्तारण, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर

जयपुर में कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर
जयपुर कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम में सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में कुल 75 प्रकरण सामने आए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में सोमवार को आयोजित कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजन की समस्याओं की सुनवाई की।जयपुर में कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागरजयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने 75 प्रकरणों की सुनवाई कर क जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में सोमवार को आयोजित कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजन की समस्याओं की सुनवाई की। कार्यकर्ता सुनवाई के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि आज की कार्यकर्ता सुनवाई में कुल 75 प्रकरण सामने आए, जिनमें से अधिकांश प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को भेजा गया है, ताकि उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों का आज निस्तारण किया गया है, वे दोबारा सुनवाई में न आएं। नागर ने कहा कि कुछ प्रकरण सार्वजनिक हित से जुड़े हुए थे, जिन पर विशेष गंभीरता से विचार करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछली कार्यकर्ता सुनवाई की पालना रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है, जिसमें अधिकांश प्रकरणों का समाधान किया जा चुका है। आज की सुनवाई में परिवहन, ऊर्जा एवं स्वायत्त शासन विभाग से संबंधित समस्याएं सर्वाधिक सामने आईं। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम से पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता में संतोष का भाव है। जिन समस्याओं का त्वरित समाधान संभव नहीं है, उनके लिए विभागीय स्तर पर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि जनता की प्रत्येक वैध समस्या का समाधान करना सरकार और संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच एवं भाजपा प्रदेश मंत्री अजीत माढ़ण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर ऊर्जा मंत्री ने गंभीरतापूर्वक सुनवाई की। बिजली व्यवस्था पर बोलते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रदेश में बिजली सप्लाई की स्थिति बेहद खराब थी। भजनलाल सरकार के गठन के बाद बिजली क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार किए गए हैं। आज प्रदेश में कहीं भी बिजली कटौती या लोड शेडिंग नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 22 जिलों में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है और छह घंटे लगातार बिना किसी बाधा के बिजली सप्लाई दी जा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2027 तक प्रदेश के किसानों को शत-प्रतिशत दिन में बिजली उपलब्ध करवाई जाए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कुसुम योजना के तहत 6 हजार मेगावाट से अधिक क्षमता के सोलर प्लांट शुरू कर चुकी है। इसके साथ ही विद्युत संयंत्रों की समुचित देखभाल कर बिजली उत्पादन में भी वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि आज बिजली क्षेत्र की दशा और दिशा दोनों बदल चुकी है। सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष भी यह स्वीकार कर रहा है कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। कार्यकर्ता सुनवाई जैसे कार्यक्रमों से शासन और संगठन के बीच समन्वय मजबूत होता है और जनता की समस्याओं का समाधान तेजी से होता है। कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम से पार्टी संगठन और सरकार के बीच संवाद मजबूत हुआ है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों से जमीनी समस्याओं का समाधान तेजी से होता है। सरकार द्वारा जनहित से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता के साथ निर्णय लिए जा रहे हैं, जिससे आमजन में संतोष का भाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269